UP News: बीटेक पास युवक ने बनाई थी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की क्लोन वेबसाइट, छात्र-छात्राएं थे निशाने पर
बरेली में रुहेलखंड विश्वविद्यालय की क्लोन वेबसाइट बनाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक बीटेक पास है। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया है।
विस्तार
बरेली के महात्मा ज्योतिबा फुल रुहेलखंड विश्वविद्यालय की क्लोन वेबसाइट बनाने के मामले का रविवार को पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। मुख्य आरोपी सुजय राय को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह बीटेक पास और उत्तराखंड के रुद्रपुर का निवासी है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि विदेश जाने के इच्छुक छात्र-छात्राओं के वीजा संबंधी दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा करने के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से मिलती हुई क्लोन वेबसाइट बनाई थी। उसका साथी रामपुर निवासी धर्मेंद्र भाग गया।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि शनिवार को रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कोऑडिनेटर डॉ. मोहम्मद अख्तर ने यूनिवर्सिटी की क्लोन वेबसाइट बनाने के मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए साइबर सेल, सर्विलांस टीम और पुलिस टीम को लगाया गया।
यह भी पढ़ें- UP: कैफे में छात्रा की बर्थडे पार्टी पर हमला...भीड़ ने 'लव जिहाद' के आरोप में पीटा; बजरंग दल के दो लोगों पर FIR
आरोपी से कूटरचित डिग्रियां बरामद
लोकेशन ट्रेस करने के बाद शनिवार देर शाम विश्वविद्यालय के बॉयज हॉस्टल के बाहर से मुख्य आरोपी सुजय राय को गिरफ्तार कर लिया गया। उसका साथी धर्मेंद्र अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। गिरफ्तार आरोपी के पास से संदिग्ध नंबर के साथ एक मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और दो कूटरचित डिग्रियां बरामद की गई हैं। इनकी जांच कराई जा रही है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बीटेक पास है। नौकरी और व्यवसाय में मन नहीं लगा तो उसने धर्मेंद्र के साथ मिलकर क्लोन वेबसाइट बना ली। इसका मुख्य मकसद विदेश जाने के इच्छुक छात्र-छात्राओं का वीजा तैयार कर उनसे मोटी रकम ऐंठना था।
वीजा के लिए दूतावास को देते थे क्लोन वेबसाइट का यूआरएल
मुख्य आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह फर्जी डिग्रियां तैयार करता था। स्टूडेंट वीजा के लिए संबंधित देश के दूतावास के लिए क्लोन वेबसाइट का यूआरएल उपलब्ध कराता था। इसके बाद वीजा से पहले दूतावास विश्वविद्यालय के स्थान पर उससे संपर्क करता था। इस तरह आसानी से स्टूडेंट वीजा मिल जाया करता था। एसपी सिटी ने बताया कि अब तक कितने छात्र-छात्राओं को फर्जीवाड़ा कर विदेश भेजा जा चुका है, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
इस तरह आरोपी तक पहुंची पुलिस
वेबसाइट की डोमेन प्रोवाइडर कंपनी से क्लोन वेबसाइट का लिंक प्राप्त किया गया। कंपनी ने लिंक के साथ जो मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया, साइबर और सर्विलांस सेल ने उसे ट्रेस किया। पता लगा कि नंबर उत्तराखंड के जिला ऊधमसिंह नगर के थाना रुद्रपुर ट्रांजिट कैंट के संजय नगर खेड़ा बसंती मंदिर निवासी सुजय राय के नाम पर है। जांच के दौरान डोमेन पेमेंट डिटेल में रामपुर के थाना खजुरिया के कनकपुर निवासी धर्मेंद्र का नाम भी प्रकाश में आया।
