Bareilly News: माई बार हेडक्वार्टर में युवती से अश्लीलता और हमला करने के चार आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश
बरेली के माई बार हेडक्वार्टर में युवती से अश्लीलता और हमला के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में राइस मिल मालिक की बेटी समेत चार और आरोपियों की पहचान हुई है। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी है।
विस्तार
बरेली के बारादरी इलाके में सेटेलाइट बस अड्डे के पास स्थित माई बार हेडक्वार्टर में युवती के साथ अश्लीलता और जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से दो को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। राइस मिल मालिक की बेटी समेत चार अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
होटल में क्रिसमस की रात शराब पार्टी के दौरान वारदात हुई थी। युवती ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने जांच शुरू की तो आठ आरोपियों की पहचान हुई। इनमें सुभाषनगर निवासी राइस मिल मालिक की बेटी सलोनी पटेल भी शामिल है।
इंस्पेक्टर पांडेय ने बताया कि माई बार हेडक्वार्टर में युवती से अश्लीलता और जानलेवा हमला करने के मामले में रविवार को कटरा चांद खां निवासी शिवम उर्फ काली, ईंट पजाया निवासी लकी दीप को गिरफ्तार किया गया है। अमन राय व जसदीप नाम के आरोपी शनिवार को ही जेल भेज दिए थे। आरोपियों में रोनित श्रीवास्तव, ध्रुव राय, चिराग गुप्ता और सलोनी पटेल की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्दी ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया जाएगा।
नेता कर रहे बार मालिक का बचाव, आबकारी टीम पर भी सवाल
यूं तो आबकारी विभाग की नियमावली में इस तरह के बार बंद होने का समय रात 12 बजे है, लेकिन माई बार हेडक्वार्टर में आधी रात के बाद तक शराब पार्टी में हंगामा हो रहा था। दो बजे तक शराब परोसने के मामले में आबकारी विभाग अब बैकफुट पर आया तो दिखावे के लिए जांच शुरू कर दी।
रविवार को आबकारी विभाग की टीम होटल पहुंची। इस दौरान बारादरी पुलिस की टीम भी मौजूद रही। आबकारी निरीक्षक एमपी सिंह ने बताया कि माई बार हेडक्वार्टर के संचालक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। हंगामे की रात के वीडियो फुटेज के मुताबिक आधी रात के बाद शराब परोसी जा रही थी।
