{"_id":"69521463bbc4b4907101bc6d","slug":"it-park-taking-shape-in-bareilly-which-will-provide-employment-to-thousands-of-youths-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP News: बरेली में आकार ले रहा आईटी पार्क, रुहेलखंड क्षेत्र के हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: बरेली में आकार ले रहा आईटी पार्क, रुहेलखंड क्षेत्र के हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 29 Dec 2025 11:11 AM IST
सार
रुहेलखंड क्षेत्र के युवाओं को अब आईटी और एआई के क्षेत्र में कॅरिअर बनाने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। बरेली के सीबीगंज में आईटी पार्क आकार ले रहा है, जिसका 75 फीसदी कार्य पूरा हो गया है। इससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा।
विज्ञापन
आईटी पार्क की इमारत
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के सीबीगंज क्षेत्र के खलीलपुर गांव में सूचना प्राद्यौगिकी (आईटी) पार्क आकार ले रहा है। इसका 75 फीसदी कार्य पूरा हो गया है। फर्नीचर और फिनिशिंग कार्य चल रहा है। 18 करोड़ की लागत से बन रहे आईटी पार्क में बरेली सहित आसपास के कई जिलों के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसमें जो कंपनियां स्थापित होंगी, उन्हें तीन साल तक किराये में छूट मिलेगी।
Trending Videos
डीएम अविनाश सिंह ने बताया कि आईटी पार्क मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल है। यह पार्क आईटीआर (इंडियन टरपेंटाइन एंड रोजिन) फैक्टरी परिसर में उसकी आठ हजार वर्गमीटर जमीन पर बन रहा है। इसे डाटा सेंटर, इंक्यूबेशन सेंटर, ऑडिटोरियम, कॉन्फ्रेंस हॉल, मीटिंग रूम, कैफे जैसी सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। इसके तैयार होने के बाद युवाओं को आईटी और एआई (ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के क्षेत्र में कॅरिअर बनाने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें यहीं रोजगार के अवसर मिलेंगे। तकीनीकी विकास और रोजगार के क्षेत्र में यह पार्क मील का पत्थर साबित होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
वन मंत्री कर रहे कार्यों की समीक्षा
उन्होंने बताया कि केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद के प्रयास से आईटी पार्क के लिए बजट की बाधा दूर हुई है। वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार लगातार इसके कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। आईटी पार्क में कंपनियों को आमंत्रित किया जा रहा है।
एक साल पहले प्रशासन ने सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) को आठ हजार वर्गमीटर जमीन 30 साल की लीज पर दी है। एसटीपीआई यहां आईटी पार्क विकसित कर रहा है। गाजियाबाद की वीके कंस्ट्रक्शन कंपनी पार्क का निर्माण करा रही है। इसमें दो बड़े सेक्टर बन रहे हैं।
