सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Bareilly College Prof Vandana gave a message of empowerment to the girl students

अपराजिता: बरेली कॉलेज की प्रो. वंदना ने छात्राओं को दिया सशक्तिकरण का संदेश, जगाया आत्मविश्वास

संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Sat, 18 Oct 2025 02:22 PM IST
सार

बरेली में शुक्रवार को अमर उजाला की ओर से साहू गोपी नाथ कन्या इंटर कॉलेज में 'अपराजिता' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें डॉ. वंदना शर्मा ने छात्राओं को महिला सशक्तीकरण का पाठ पढ़ाया। 

विज्ञापन
Bareilly College Prof Vandana gave a message of empowerment to the girl students
साहू गोपी नाथ कन्या इंटर कॉलेज में हुआ अपराजिता कार्यक्रम - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आज भी समाज में यह आम धारणा है कि महिलाएं पुरुषों के मुकाबले शारीरिक रूप से कमजोर होती हैं, लेकिन यह पूर्णतः भ्रामक है। हकीकत यह है कि एक महिला में पुरुष की तुलना में कहीं अधिक शक्ति समाहित है, जिसका सबसे बड़ा प्रमाण है संतान को जन्म देने की क्षमता। प्रकृति ने यह वरदान स्त्री को दिया है, पुरुष को नहीं। महिला की इसी आंतरिक शक्ति को पहचानने और उसे सही दिशा में उपयोग करने का आह्वान बरेली कॉलेज की राजनीति शास्त्र की प्रोफेसर और एनसीसी की लेफ्टिनेंट डॉ. वंदना शर्मा ने किया।

Trending Videos


शुक्रवार को अमर उजाला की ओर से साहू गोपी नाथ कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित 'अपराजिता' कार्यक्रम में डॉ. वंदना शर्मा ने महिला सशक्तीकरण के मूल मंत्र को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि आर्थिक निर्भरता के बिना महिला सशक्तीकरण का कोई भी अभियान पूरा नहीं हो सकता। उन्होंने छात्राओं में आत्मविश्वास जगाते हुए कहा कि भारत की हर नारी किसी एक पर नहीं, बल्कि ‘10 पर भारी’ होने की क्षमता रखती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

आज की पीढ़ी भाग्यशाली 
उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी भाग्यशाली है कि उन्हें शिक्षा प्राप्त करने और नई चीजें सीखने का अवसर मिला है। इस स्वर्णिम अवसर का सदुपयोग करते हुए लड़कियों को आत्मनिर्भर बनने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने माता-पिता के विश्वास का महत्व बताते हुए कहा कि अभिभावकों ने अपनी बेटियों को पढ़ने-लिखने का जो मौका दिया है, उसका कभी भी गलत इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। उन्होंने बच्चियों को अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर मौन नहीं रहना चाहिए। 

प्रताड़ित करने वाले को चुप्पी देती है बढ़ावा 
कार्यक्रम के अंत में साहू गोपी नाथ कन्या इंटर कॉलेज की प्राचार्य डॉ. गुड्डी पाल ने इस बात पर जोर दिया कि महिलाओं को किसी भी प्रकार की प्रताड़ना, उत्पीड़न या गलत व्यवहार को चुपचाप सहन नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुप्पी एक तरह से प्रताड़ित करने वाले को बढ़ावा देती है। इसलिए, हर महिला को अन्याय के विरुद्ध खुलकर अपनी आवाज उठानी चाहिए। इस दौरान संध्या सिंह, हुमा राजी खान और उदिता यादव मौजूद रहीं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed