सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Bareilly Taekwondo School became the overall champion

प्रतिभाओं को मिला मंच: बरेली ताइक्वांडो स्कूल बना ओवरऑल चैंपियन... प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम

संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Mon, 12 May 2025 10:32 AM IST
विज्ञापन
सार

बरेली ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। एक दिवसीय प्रतियोगिता में करीब 300 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें बरेली ताइक्वांडो स्कूल  ओवरऑल चैंपियन रहा। 

Bareilly Taekwondo School became the overall champion
ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते खिलाड़ी - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

बरेली में अमर उजाला की ओर से रविवार को एक दिवसीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम के स्मार्ट सिटी हॉल में किया गया। इसमें बरेली ताइक्वांडो स्कूल ओवरऑल चैंपियन रहा। एएसआर अकादमी और स्पार्क ताइक्वांडो अकादमी क्रमवार दूसरे व तीसरे पायदान पर रहीं।  सब जूनियर (10 से 12 साल), जूनियर, कैडेट (12 से 14 वर्ष) और (14 से 17 वर्ष) वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में शहर की विभिन्न अकादमी और स्कूलों के करीब 300 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। 

विज्ञापन
loader
Trending Videos


खिलाड़ियों, अभिभावकों और प्रशिक्षकों ने अमर उजाला की पहल की सराहना की। भविष्य में ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन जारी रखने का आग्रह किया। मुख्य अतिथि एसपी सिटी मानुष पारीक ने कहा कि अमर उजाला की इस पहल के लिए मैं बधाई देता हूं। इससे प्रतिभागियों को न सिर्फ आत्मबल मिलेगा, बल्कि वह अपनी सुरक्षा करने में भी सक्षम होंगे। खास तौर से लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए यह विधा बहुत जरूरी है। उन्होंने विजय प्रतिभागियों को पुरस्कृत दिया। रेफरी और कोच को भी प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

Bareilly Taekwondo School became the overall champion
Taekwondo Competition - फोटो : अमर उजाला
सब जूनियर बालक वर्ग
  • अंडर 27 भार वर्ग में सैक्रेड हार्ट्स स्कूल के वसीम रजा खान ने स्वर्ण, सोबतीस पब्लिक स्कूल के अदविक श्रीवास्तव ने रजत व सैक्रेड हार्ट्स स्कूल के रतन सिंह ने रजत पदक जीते।
  • अंडर 23 में बरेली ताइक्वांडो स्कूल के इंद्रजीत को स्वर्ण, सैक्रेड हार्ट्स स्कूल के सौरभ राघव को रजत, राठौर अकादमी के अंकित सिंह व स्पार्क ताइक्वांडो अकादमी के अधिराज सिंह को कास्यं पदक मिले।
  • अंडर 25 में बरेली ताइक्वांडो स्कूल के रुद्र प्रताप को स्वर्ण, जिंगल बेल्स स्कूल के आरुद्ध गंगवार को रजत, ताइक्वांडो अकादमी के प्रियांश कुमार चंदन व इनफिनिटी ताइक्वांडो अकादमी के युवांश कुमार को कांस्य पदक मिले।
  • अंडर 29 में बरेली ताइक्वांडो स्कूल के अनुज कुमार को स्वर्ण, प्रशांत को रजत, जिंगल बेल्स के चित्रांश जिंगल व पद्मावती स्कूल के कड़ियांश को रजत पदक मिले।
  • अंडर 32 बरेली ताइक्वांडो स्कूल के क्षतिय कुमार को स्वर्ण, जीके सिटी के लक्ष्य कुमार को रजत, जीके सिटी के ही आर्यन सिंह व राठौड़ अकादमी के आरुष गंगवार को कांस्य पदक मिले।
  • अंडर 38 में सैक्रेड हार्ट्स स्कूल के अक्षत प्रताप को स्वर्ण, स्पार्क अकादमी के शिवांश को रजत पदक मिले।
  • अंडर 41 में मोहम्मद साहब को स्वर्ण, अकबर खान को रजत व अनिल सागर अकादमी के आरव कुमार को कांस्य पदक मिले।
  • अंडर 44 में मोहम्मद साहब को स्वर्ण, सैक्रेड हार्ट्स के मानस गंगवार को रजत, रयान शब्स व विद्या ताइक्वांडो अकादमी के दक्ष पटेल को कांस्य पदक मिले।
  • अंडर 50 में सैक्रेड हार्ट्स स्कूल के असद खान स्वर्ण, चंदन ताइक्वांडो अकादमी के ध्वज कुमार को रजत, जीके सिटी के आशुतोष शर्मा व राठौर अकदामी के अनिरुद्ध पाल को कांस्य पदक मिले।

Bareilly Taekwondo School became the overall champion
Taekwondo competition - फोटो : अमर उजाला
कैडेट वर्ग बालक  
  • अंडर 33 किग्रा में बो स्कूल ऑफ ताइक्वांडो के जितेन कुमार को स्वर्ण, सैक्रेड हार्ट्स स्कूल के अभिषेक गंगवार को रजत, राठौर अकदामी के मो. अजमत व बरेली ताइक्वांडो स्कूल के अमनदीप को कांस्य पदक मिले।
  • अंडर 37 में इनफिनिटी ताइक्वांडो अकादमी के शिवम कुमार को स्वर्ण, जीके सिटी के देवांश अरोरा को रजत, राठौर अकदामी के अनंत उपाध्याय व इनफिनिटी ताइक्वांडो अकादमी के आलोक को कांस्य पदक मिले।
  • अंडर 45 में बो स्कूल ऑफ ताइक्वांडो के आरिज को स्वर्ण, विद्या ताइक्वांडो अकादमी के सक्षम को रजत, गोल्डन ग्लोब्स ताइक्वांडो अकादमी के यातिन पटेल व स्पार्क ताइक्वांडो अकादमी के दीप मोरे राय चौधरी को कांस्य पदक मिले।
  • अंडर 53 में विद्या ताइक्वांडो अकादमी के आर्यन पटेल को स्वर्ण, स्ट्रीक फोर्स ताइक्वांडो अकादमी के मोहम्मद जावेद को रजत, इसी अकादमी के देवांश गुप्ता व राठौर अकादमी के संस्कार को कांस्य पदक मिले। 
  • अंडर 57 में विद्या ताइक्वांडो अकादमी के कुलदीप को स्वर्ण, दुष्यंत सक्सेना को रजत, सोबतीस पब्लिक स्कूल के अरहान व जिंगल बेल्स स्कूल के यश यादव को कांस्य पदक मिले।
  • अंडर 61 में स्पार्क ताइक्वांडो अकादमी के दिव्यांश यादव को स्वर्ण, सैक्रेड हार्ट्स स्कूल के रितेश सिंह को रजत पदक मिले। 
  • अंडर 65 में विद्या वर्ल्ड स्कूल के शुभ को स्वर्ण, स्पार्क ताइक्वांडो अकादमी के चित्रांश यादव को रजत पदक मिला।
  • ओवर 65 किग्रा में सोबतीस पब्लिक स्कूल के हृदयांश गुप्ता ने स्वर्ण पदक जीता।

Bareilly Taekwondo School became the overall champion
रेफरी को किया गया सम्मानित - फोटो : अमर उजाला
रेफरी ने निभाई अहम भूमिका 
मोहम्मद अकमल खान ने अरीना प्रभारी का दायित्व निभाया। मुकाबलों के सफल आयोजन में भानु प्रताप सिंह, सलीम, साक्षी बोरा, सृजय, मोहित, निष्ठा, मोनिका, जगमोहन, निशु भारद्वाज, अंकित मौर्या, उत्कर्ष, शानवी ने अहम भूमिका अदा की।
 

Bareilly Taekwondo School became the overall champion
भाव्या सिंह और प्रिंस सिंह - फोटो : अमर उजाला
कोच ने जो सिखाया, उसे मैदान पर आजमाया
मैंने नए दोस्तों से बहुत कुछ सीखा। कोच ने जो सिखाया, उसे मैदान पर आजमाया। बहुत अच्छा अनुभव रहा। - भाव्या शर्मा, खिलाड़ी 
पहले थोड़ा डर लग रहा था, पर बाद में मजा आया और अनुभव अच्छा रहा। अगली प्रतियोगिता का इंतजार है। - प्रिंस सिंह, खिलाड़ी
 

Bareilly Taekwondo School became the overall champion
मेडल व प्रमाणपत्र दिखाते खिलाड़ी - फोटो : अमर उजाला
अभिभावक बोले- इस तरह के आयोजन से बढ़ेगा बच्चों का आत्मविश्वास
बच्चों को ऐसा मंच देना बहुत सराहनीय है। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। अमर उजाला का आभार। - कविता सिंह, अभिभावक
आजकल बच्चे मोबाइल में उलझे रहते हैं, ऐसे आयोजनों से सही दिशा मिलती है। ऐसे और मौकों की अपेक्षा है। - धर्मेंद्र सिंह, अभिभावक
खिलाड़ियों को जब मंच मिलता है, तो उनका हुनर निखरता है। अमर उजाला ने यह मौका देकर बहुत अच्छा किया। - सूरज राठौर, कोच



 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed