{"_id":"69203cdd6630923911025093","slug":"cyber-fraudsters-duped-a-young-man-of-money-by-promising-him-profits-in-bareilly-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: युवक से 6.85 लाख रुपये की ठगी, साइबर ठगों ने मुनाफे का झांसा देकर जाल में फंसाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: युवक से 6.85 लाख रुपये की ठगी, साइबर ठगों ने मुनाफे का झांसा देकर जाल में फंसाया
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Fri, 21 Nov 2025 03:50 PM IST
सार
बरेली में साइबर ठगों ने एक युवक से 6.85 लाख रुपये ठग लिए। साइबर ठगों ने युवक को रेटिंग टास्क पूरा करने पर मुनाफे का झांसा दिया। इसके बाद ठगों ने उससे रुपये ट्रांसफर करा लिए।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
बरेली में साइबर ठगों ने एक युवक को गूगल मैप का रेटिंग टास्क पूरा करने पर मोटा मुनाफा देने का झांसा दिया और लाखों रुपये ट्रांसफर करा लिए। ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Trending Videos
सहसवानी टोला के उनैब आरिफ ने साइबर क्राइम थाना प्रभारी दिनेश शर्मा को बताया कि उनके मोबाइल फोन पर 19 अप्रैल को एक मेसेज आया था। इसमें गूगल मैप पर रेटिंग देने के टास्क दिए गए थे। टास्क पूरे करने पर रुपये मिलने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- UP News: बरेली में सुहागिनों ने ली विधवा पेंशन... अब पुलिस करेगी कार्रवाई; डीएम ने एसएसपी को सौंपी रिपोर्ट
इसके बाद साइबर ठगों ने टेलीग्राम पर जोड़ लिया। टेलीग्राम पर झांसा दिया गया कि टास्क पूरे करने पर रुपये वापस कर दिए जाएंगे। झांसे में आकर उनैब ने साइबर ठगों को 6,85,850 रुपये ट्रांसफर कर दिए। टास्क पूरा करने के बाद कोई रुपये नहीं मिले।
ठगी का अहसास होने पर पीड़ित उनैब ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत की। साइबर क्राइम थाना प्रभारी दिनेश शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।