NEET UG 2025: बुर्के उतरवाए... बाल खुलवाए, नोज पिन नहीं खुलने पर छात्रा को लौटाया
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए भी ट्रैफिक पुलिस ने व्यवस्था की। रेलवे स्टेशन और बस अड्डों से परीक्षा केंद्रों तक जाने वाले मार्गों पर ट्रैफिक पुलिस के साथ पीआरवी और पुलिस पिकेट लगातार गश्त पर रही।

विस्तार
बरेली जिले में 23 केंद्रों पर रविवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) आयोजित की गई। इस दौरान मौलाना आजाद इंटर कॉलेज में बनाए गए केंद्र पर प्रवेश के दौरान सख्ती बरती गई। छात्राओं के बुर्के उतरवाकर प्रवेश दिया गया। कुछ छात्राओं के बाल खुलवा दिए गए। बरेली कॉलेज के डी ब्लॉक में बनाए गए केंद्र पर प्रवेश के दौरान एक छात्रा को नोज पिन निकालकर आने के लिए कहा गया। वहां मौजूद दूसरी छात्राओं व महिला पुलिस कर्मियों ने काफी प्रयास किए, लेकिन पिन नहीं खुली।

इसके बाद उसे केंद्र से बाहर जाकर सराफ की दुकान पर नोज पिन कटवानी पड़ी। वहां से लौटने पर दोबारा तलाशी के बाद उसे प्रवेश दिया गया। वहीं अभ्यर्थियों के गले का धागा काटने के बाद उनको प्रवेश दिया गया। प्रशासन की अनदेखी के चलते बरेली कॉलेज के मुख्य गेट के पास फोटो स्टेट की दुकानें खुली रहीं। जबकि, परीक्षा के दौरान केंद्रों से 500 मीटर की परिधि में फोटोकॉपी की दुकानें खोलने पर रोक थी। पंजीकृत 10,932 में से 10,669 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 263 अनुपस्थित रहे।
तेज धूप में कतार में लगे अभ्यर्थी हुए परेशान
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित परीक्षा मजिस्ट्रेटों की निगरानी में संपन्न हुई। कोई मुन्नाभाई सेंधमारी न कर सके, इसके लिए अभ्यर्थियों का बायोमीट्रिक सत्यापन किया गया। बरेली कॉलेज के ब्लॉक ई में बनाए गए केंद्र पर प्रवेश के दौरान के दौरान बायोमीट्रिक मशीन में तकनीकी खामी आने से अभ्यर्थियों को कुछ देर तक तेज धूप में इंतजार करना पड़ा।
वहीं, इस्लामिया इंटर कॉलेज में तय समय के बाद भी कुछ अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। नियमानुसार परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले ही वीडियोग्राफी के साथ गेट बंद कराने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद केंद्र में प्रवेश दिए गए। मीडियाकर्मियों ने इसका वीडियो बनाया तो अपनी खामियां छिपाने के लिए पुलिस ने उसे डिलीट करा दिया।