{"_id":"65216898ff54c0e50e067998","slug":"fir-lodged-against-aap-leader-for-posting-morphed-photo-of-pm-modi-in-bareilly-2023-10-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: पीएम मोदी की तस्वीर के साथ आप नेता ने ऐसी हरकत, फंस गए मुश्किल में; रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: पीएम मोदी की तस्वीर के साथ आप नेता ने ऐसी हरकत, फंस गए मुश्किल में; रिपोर्ट दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sat, 07 Oct 2023 07:48 PM IST
सार
आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष यामीन उल इस्लाम उर्फ अजीम प्रधान को पीएम मोदी की एडिटेड फोटो पोस्ट करना भारी पड़ गया। आप नेता के खिलाफ भोजीपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
विज्ञापन
भोजीपुरा क्षेत्र का है मामला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में आम आदमी पार्टी (आप) के जिला उपाध्यक्ष यामीन उल इस्लाम उर्फ अजीम प्रधान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एडिटेड फोटो आपत्तिजनक टिप्पणी के साथ पोस्ट कर दिया। इस मामले में आप नेता के खिलाफ गो रक्षक प्रकोष्ठ के हिमांशु पटेल ने भोजीपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गो रक्षक प्रकोष्ठ के हिमांशु पटेल ने बताया कि आरोपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यह फोटो पोस्ट की। फोटो पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी लिखी हुई थी। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट के जरिये मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की। उन्होंने बताया कि आरोपी ने मोबाइल फोन पर बताया कि यह फोटो कार्यालय की ओर से आया था। इस पर इसे पोस्ट करना पड़ा।
ये भी पढ़ें- UP: इस शहर में अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, कार्रवाई से मची खलबली; जांच-परख कर ही खरीदें प्लॉट
ट्विटर पर शिकायत के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने एसआई नरेश शर्मा की तहरीर पर धौराटांडा निवासी आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर दबिश भी दी गई मगर वह वहां नहीं मिला। एसएसआई टीपी सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
Trending Videos
गो रक्षक प्रकोष्ठ के हिमांशु पटेल ने बताया कि आरोपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यह फोटो पोस्ट की। फोटो पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी लिखी हुई थी। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट के जरिये मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की। उन्होंने बताया कि आरोपी ने मोबाइल फोन पर बताया कि यह फोटो कार्यालय की ओर से आया था। इस पर इसे पोस्ट करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- UP: इस शहर में अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, कार्रवाई से मची खलबली; जांच-परख कर ही खरीदें प्लॉट
ट्विटर पर शिकायत के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने एसआई नरेश शर्मा की तहरीर पर धौराटांडा निवासी आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर दबिश भी दी गई मगर वह वहां नहीं मिला। एसएसआई टीपी सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द उसे गिरफ्तार किया जाएगा।