{"_id":"6972151ce67edc4e4f01a9fa","slug":"firing-spreads-panic-in-chaubari-village-in-bareilly-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: अंधाधुंध फायरिंग से चौबारी गांव में फैली दहशत, चार लोग घायल, एक की हालत नाजुक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: अंधाधुंध फायरिंग से चौबारी गांव में फैली दहशत, चार लोग घायल, एक की हालत नाजुक
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 22 Jan 2026 05:49 PM IST
विज्ञापन
सार
बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के गांव चौबारी में रंजिश के कारण दो पक्षों के लोग बुधवार रात आमने-सामने आ गए। दोनों तरफ अंधाधुंध फायरिंग की गई, जिससे गांव में दहशत फैल गई। घटना में चार लोग घायल हुए हैं। इनमें एक की हालत नाजुक बताई गई है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के गांव चौबारी में 21 जनवरी बुधवार रात करीब 10 बजे पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से अंधाधुंध फायरिंग की गई। इसमें चार लोग घायल हो गए। एक घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों को हिरासत में लिया है। जांच कर रही है।
Trending Videos
20 राउंड से ज्यादा गोलियां चलीं
चौबारी गांव के रमेश और विष्णु सिंह के बीच एक साल से विवाद चल रहा है। दोनों पक्षों के बीच पहले भी मारपीट और फायरिंग हो चुकी है। शिकायत आने पर पुलिस हल्की-फुल्की धाराओं में कार्रवाई कर दी। बुधवार रात फिर से दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। पहले गाली-गलौज और फिर फायरिंग हो गई। गांव के लोगों का कहना है कि दोनों ओर से 20 राउंड से ज्यादा गोलियां चलीं। इससे पूरा गांव दहशत में आ गया। लोग घरों में दुबक गए। सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर कैंट राजेश कुमार फोर्स के साथ पहुंच गए। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले से मूंछ की लड़ाई चल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर पड़े मिले कारतूस के खोखे
बुधवार रात रमेश के बेटे गुरविंदर सिंह का विष्णु सिंह से विवाद हुआ था। गुरविंदर और दूसरे पक्ष के सतेंद्र को मेडिकल के लिए भेजा गया है। गांव के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। मौके से कारतूसों के खोखे मिले हैं। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। एहतियात के तौर पर गांव में फोर्स तैनात कर दिया गया है।
