Gold Silver Price: सोना-चांदी का जादू बरकरार, धनतेरस पर बाजार में होगी धनवर्षा; इस दिवाली बनेगा नया रिकॉर्ड
इस वर्ष सोना-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। इसके बावजूद लोगों में इसका क्रेज कम नहीं हुआ है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिवाली और धनतेरस से पहले ही सराफा बाजार ने बड़ी छलांग लगाई है।
विस्तार
सोना-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल के बाद भी बाजार में ग्राहक दिवाली के लिए खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं। बरेली में दुकानदारों को इस बार पिछले बार से ज्यादा बिक्री का अनुमान है। खासकर धनतेरस के लिए सोने व चांदी की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। लोग सोने-चांदी के सिक्के, आभूषणों के ऑर्डर दे रहे हैं, जिससे कारोबार में उछाल आया है। कारोबारियों को उम्मीद है कि पिछले बार की अपेक्षा इस बार रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी होगी।
इस वर्ष सोना-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। इसके बावजूद लोगों में इसका क्रेज कम नहीं हुआ है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिवाली और धनतेरस से पहले ही सराफा बाजार ने बड़ी छलांग लगाई है। बंपर बुकिंग आने से कारोबारियों के हाथ भी खाली नहीं है। कारोबारियों के मुताबिक, पिछली बार की अपेक्षा इस बार सोने और चांदी की खरीदारी में 20 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान है।
कारोबारियों ने बताया कि लोग 10 से 20 ग्राम वजनी सोने जबकि 10 से 100 ग्राम वजनी चांदी के सिक्कों की मांग अधिक है। इन सिक्कों पर लोग लक्ष्मी, गणेश भगवान की प्रतिमा अंकित हैं, लोगों की मांग के अनुसार पहले की इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं, सोने-चांदी के दाम बढ़ने से ग्राहक डायमंड की भी खरीदारी कर रहा है। डायमंड में कई कंपनियों ने कम रेंज में अगूंठी, टॉप्स आदि सामान बनवाया है।
सोने के बिस्कुट की भी डिमांड
इस बार भी धनतेरस और दिवाली पर सोना-चांदी के सिक्कों की अच्छी मांग है। कारोबारियों ने ग्राहकों के लिए छूट और आकर्षक इनाम भी रखे हैं। वहीं, लोग सोने के बिस्कुट की भी बुकिंग करा रहे हैं। सोने के दाम बढ़ने से चांदी की मांग बढ़ी है। मध्यमवर्गीय लोग चांदी के सिक्कों को अधिक पसंद कर रहे हैं। कारोबारियों का कहना है कि सोने के दाम बढ़ने के साथ ही चांदी में भी मजबूती आई है। बृहस्पतिवार को सोना 1,32,000 हजार रुपये प्रति दस ग्राम, 1,80,000 रुपये प्रति किलो बिकी।
चांदी के आभूषणों की मांग बढ़ी
मॉर्डन ज्वैलर्स के सुबोध अग्रवाल ने कहा कि सोना-चांदी के दाम बढ़ने के बाद भी लोगों में इसकी खरीदारी का क्रेज बरकरार है। इस बार धनतेरस के लिए बड़ी संख्या में खरीदारों ने आभूषणों के साथ ही सिक्कों की बुकिंग करवाई है। मंगलम चेन ने कहा कि सोने के दाम बढ़ने का असर बाजार पर पड़ा है। चांदी के आभूषणों, सिक्कों और बर्तनों की मांग बढ़ गई है। इस बार भी बाजार में धनतेरस पर अच्छा काम होने की उम्मीद है।
मेगा ज्वैलर्स के ऋषभ अग्रवाल ने बताया कि धनतेरस के देखते हुए तैयारी पूरी कर ली है। बाजार में ग्राहक भी पहुंचने लगा है। धनतेरस के लिए एडवांस बुकिंग ग्राहक करा रहा है। -कल्याण ज्वैलर्स के सुशील ने कहा कि दिवाली को देखते हुए तमाम रेंज बाजार में उतारी है। ग्राहक उन्हें पसंद कर रहा है। इसके कई रेंज त्योहार व सहालग के सीजन के लिए भी है।