{"_id":"694d24ae70ea98e94504b896","slug":"goons-beat-up-liquor-shop-salesman-and-hit-him-on-the-head-with-bottle-in-bareilly-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: चार युवकों ने शराब की दुकान के सेल्समैन को पीटा, सिर पर मारी बोतल, गंभीर रूप से घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: चार युवकों ने शराब की दुकान के सेल्समैन को पीटा, सिर पर मारी बोतल, गंभीर रूप से घायल
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 25 Dec 2025 05:21 PM IST
सार
बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र में चार युवकों ने बुधवार रात शराब की दुकान पर बवाल कर दिया। सेल्समैन को पीटा। उसके सिर पर शराब की बोतल फोड़ दी, जिससे सेल्समैन घायल हो गया।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के सुभाषनगर इलाके में युवकों ने मामूली कहासुनी के बाद शराब दुकान पर काम करने वाले सेल्समैन के सिर पर बोतल से प्रहार कर दिया, जिससे कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। कर्मचारी को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली में चार अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Trending Videos
सिविल लाइन निवासी नितिश कुमार ने कोतवाल सुरेश चंद्र गौतम को बताया कि वह सुभाषनगर क्षेत्र में स्थित वाइन शॉप नंबर एक पर सेल्समैन हैं। उनके साथ कर्मचारी जयवीर और राजेश भी बुधवार रात शराब बेच रहे थे। शराब बेचने के दौरान दो अज्ञात युवक कहासुनी करने लगे। दोनों ने अपने दो अन्य साथियों को बुला लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
चारों युवकों ने मिलकर सेल्समैन नितीश की पिटाई कर दी। एक युवक ने दुकान से शराब की बोतल उठाकर जयवीर के सिर पर मार दी, जिससे जयवीर घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोतवाली में चार अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस सीसी फुटेज के जरिये बदमाशों को चिन्हित कर रही है।
