{"_id":"694c5bd972172c874302fb8b","slug":"grow-napier-grass-in-the-fieldget-a-grant-of-rs-20-thousand-per-hectare-bareilly-news-c-4-1-bly1039-793073-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"किसानों के लिए अच्छी खबर: खेत में उगाएं नैपियर घास... 20 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर मिलेगा अनुदान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
किसानों के लिए अच्छी खबर: खेत में उगाएं नैपियर घास... 20 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर मिलेगा अनुदान
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: बरेली ब्यूरो
Updated Thu, 25 Dec 2025 04:10 PM IST
सार
बरेली जिले के किसानों को नैपियर घास उगाने के लिए आर्थिक मदद मिलेगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
विज्ञापन
नैपियर घास
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
बरेली जिले में जिन किसानों के पास 0.2 हेक्टेयर (3.17 बीघे) जमीन है, उन्हें पशुधन एवं चिकित्सा विभाग ने कमाई करने के लिए बेहतरीन मौका दिया है। अपने खेत में नैपियर घास उगाने वाले किसानों को 20 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर से अनुदान दे रहा है। इसके लिए किसानों को अपने क्षेत्र के पशु चिकित्सा अधिकारी/उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी से संपर्क करना होगा। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर घोषित की गई है।
Trending Videos
सीवीओ (मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी) डॉ. मनमोहन पांडेय ने बताया कि जिले की गोशालाओं में संरक्षित पशुओं को वर्ष भर पौष्टिक हरा चारा उपलब्ध कराना है। इसके के लिए छोटे किसानों को लाभान्वित करने की योजना शुरू हुई है। इस योजना में ऐसे किसानों का चयन किया जाना है जिनके पास न्यूनतम 0.2 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध है। यह किसान अपने खेत में नैपियर घास उगा सकते हैं। किसानों ने नैपियर घास की जड़ें विभाग की तरफ से नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। यही नहीं, खेत की तैयारी और खाद व सिंचाई आदि के लिए उन्हें 20 हजार प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान दिया जाएगा। यह सहायता राशि संबंधित किसानों को दो किस्तों में दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीवीओ ने किसानों से कहा है कि इच्छुक और पात्र किसान अपना आवेदन क्षेत्रीय पशु चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से विकास भवन में स्थित मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में भेज सकते हैं। पात्र किसान एवं पशुपालकों के चयन में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के परिवारों के साथ किसी भी वर्ग के परिवार की मुखिया महिला को प्राथमिकता दी जाएगी।
