{"_id":"694cf3296fb7be0d350b374b","slug":"another-fir-filed-against-kanhaiya-gulati-owner-of-kanwhizz-company-in-bareilly-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: बिट क्वाइन के नाम पर 5.16 लाख की ठगी, कैनविज कंपनी के मालिक कन्हैया गुलाटी पर एक और रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: बिट क्वाइन के नाम पर 5.16 लाख की ठगी, कैनविज कंपनी के मालिक कन्हैया गुलाटी पर एक और रिपोर्ट
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 25 Dec 2025 01:50 PM IST
सार
बरेली में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी कन्हैया गुलाटी पर एक और रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इसमें दो अन्य लोग भी नामजद है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने बिट क्वाइन के नाम पर 5.16 लाख रुपये ठगे लिए थे।
विज्ञापन
कन्हैया गुलाटी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली में कैनविज कंपनी के मालिक कन्हैया गुलाटी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने का सिलसिला जारी है। अब शहर के नवादा शेखान निवासी फैसल उस्मान ने कन्हैया गुलाटी समेत तीन लोगों के खिलाफ बारादरी थाने में बिट क्वाइन के नाम पर पांच लाख 16 हजार रुपये की ठगी करने के आरोप में रिपोर्ट कराई है।
Trending Videos
अमर उजाला ने पिछले दिनों खुलासा किया था कि कन्हैया गुलाटी ने बिट क्वाइन स्कीम के जरिये भी निवेशकों को लुभाकर उनकी मेहनत की कमाई लूटी थी। गुलाटी पर एक महीने में ठगी की 19वीं रिपोर्ट दर्ज हो चुकी हैं। उस पर निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप है। इन सब मामलों की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। हालांकि अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- मौत का शॉर्टकट: एक किमी का फेर बचाने में चली गई पांच लोगों की जान, दिल झकझोर देगी शाहजहांपुर हादसे की कहानी
बीते दिनों एसएसपी अनुराग आर्य ने बयान जारी कर दावा किया कि धोखाधड़ी करने के आरोपी कैनविज कंपनी के मालिक कन्हैया गुलाटी के खिलाफ कार्रवाई और तेज होगी। उन्होंने बताया कि एसआईटी (विशेष जांच दल) में काबिल विवेचकों को शामिल किया जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी टीम लगाई गई है।
एसएसपी ने बताया कि एसआईटी प्रभारी एसपी यातायात अकमल खान व उनके सहयोगी एएसपी शिवम आशुतोष बनाए गए हैं। एसआईटी ने विवेचनाओं का परीक्षण शुरू कर दिया है। पुलिस का जोर आरोपी कन्हैया गुलाटी व उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी पर है। इसके लिए लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया है ताकि गुलाटी विदेश न भाग सके।
