Railway News: बरेली-बांदीकुई पैसेंजर का फिर होगा नियमित संचालन, रेलवे ने जारी की समय सारिणी
बरेली से वाया चंदौसी-अलीगढ़ ब्रांच लाइन से गुजरने वाली बरेली-बांदीकुई पैसेंजर का संचालन फिर किया जाएगा। रेलवे ने इसकी समय सारिणी जारी कर दी है। इसके संचालन से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।
विस्तार
कोरोना काल के दौरान मार्च 2020 में बंद की गई 54461-62 बरेली-बांदीकुई पैसेंजर का फिर नियमित संचालन शुरू किया जाएगा। बरेली से वाया चंदौसी-अलीगढ़ ब्रांच लाइन से गुजरने वाली इस गाड़ी के नियमित संचालन की काफी समय से मांग की जा रही थी। रेलवे ने गाड़ी के नियमित संचालन की समय सारिणी तो जारी कर दी है, लेकिन अभी तारीख तय नहीं की है।
बरेली-बांदीकुई पैसेंजर 418 किलोमीटर की दूरी 15 घंटे 30 मिनट में तय करेगी। यह गाड़ी रास्ते के 55 स्टेशनों पर ठहराव लेगी। समय सारिणी में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। यह अनारक्षित गाड़ी है और सप्ताह में प्रतिदिन संचालित की जाएगी। जारी समय सारिणी के अनुसार गाड़ी के नंबर में बदलाव किया गया है।
54356 बरेली-बांदीकुई पैसेंजर रात 6.01 बजे बरेली से चलने के बाद चंदौसी, अलीगढ़, मिथावली, एत्मादपुर होते हुए अगले दिन सुबह 5:45 बजे बांदीकुई पहुंचेगी। वापसी में 54355 बांदीकुई-बरेली पैसेंजर दोपहर 2:50 बजे बांदीकुई से चलने के बाद अगले दिन सुबह 6:20 बजे बरेली आएगी।
बांदीकुई स्टेशन पर तीन जोड़ी गाड़ियों का ठहराव
रेलवे ने बरेली होकर गुजरने वाली 15715/16 अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस समेत तीन जोड़ी ट्रेनों को बांदीकुई स्टेशन पर ठहराव दिया है। मंगलवार से ही 04398-97 बरेली-बांदीकुई विशेष गाड़ी का भी सात-सात फेरों के लिए संचालन किया गया है। अब अगले आदेशों तक गरीब नवाज एक्सप्रेस समेत 12307/08 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस और 22307/08 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस को भी बांदीकुई स्टेशन पर ठहराव दिया जाएगा।
बरेली-भुज एक्सप्रेस को लखनऊ तक विस्तार, जल्द शुरू होगा संचालन
रेलवे ने बरेली-भुज एक्सप्रेस को पीलीभीत, लखीमपुर, सीतापुर होते हुए लखनऊ तक विस्तार दे दिया है। जल्द ही बरेली-भुज एक्सप्रेस का इस नए रूट पर संचालन शुरू हो जाएगा। यह गाड़ी 1846 किमी दूरी 50 घंटे 36 मिनट में तय करेगी। नियमित संचालन की तारीख जल्द घोषित कर दी जाएगी।
14311-12 और 14321-22 बरेली-भुज एक्सप्रेस का संचालन अलग-अलग रूटों से किया जाता है। अब यह गाड़ी बरेली-भुज के स्थान पर लखनऊ-भुज के बीच संचालित की जाएगी। बुधवार को रेलवे ने लखनऊ-बरेली के बीच गाड़ी की समय सारिणी भी जारी कर दी।
लखनऊ-भुज एक्सप्रेस रात 10 बजे चलने के बाद सीतापुर, लखीमपुर, गोला गोकर्णनाथ, मैलानी, पूरनपुर, पीलीभीत होते हुए अगले दिन तड़के 5:05 बजे इज्जत नगर और 5:45 बजे बरेली जंक्शन आएगी। यहां से 6:35 बजे चलने के बाद अगले दिन सुबह 10:50 बजे भुज पहुंचेगी।
वापसी में भुज-लखनऊ एक्सप्रेस शाम 4:15 बजे भुज से चलने के बाद अगले दिन रात 8:35 बजे बरेली आएगी। बरेली से 9:25 बजे चलने के बाद अगले दिन तड़के 4:45 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
