UP News: बरेली में पांच थोक कारोबारियों के यहां से संदिग्ध दवाओं का जखीरा बरामद, बड़ी कार्रवाई की तैयारी
बरेली के पांच बड़े कारोबारियों के यहां से संदिग्ध दवाओं का जखीरा बरामद हुआ है। इनके 33 सैंपल सर्वे के लिए कंपनियों को भेजे गए हैं। वहीं हैप्पी मेडिकोज से बरामद एलेग्रा टेबलेट को कंपनी ने अपना मानने से इनकार कर दिया।

विस्तार
गोवा की सनोफी कंपनी के कंसल्टेंट ने बरेली आकर हैप्पी मेडिकोज से बरामद एलेग्रा 120 एमजी टेबलेट को अपना मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने सहायक आयुक्त औषधि से कहा कि जिस बैच नंबर (पांच-एनजी 001) की यह टेबलेट है, उस बैच की दवा कंपनी ने बनाई ही नहीं है। ऐसे में सवाल यह है कि यह बाजार में कहां से आई? जाहिर है कि कोई अन्य कंपनी सनोफी के नाम से यह टेबलेट बाजार में खपा रही है।

सहायक आयुक्त औषधि संदीप कुमार ने बताया कि अभी कुछ दिनों पहले ही सनोफी कंपनी के कंसल्टेंट शहर आए थे। वह हैप्पी मेडिकोज से बरामद एलेग्रा टेबलेट का सैंपल भी ले गए हैं। उनके खुलासे के बाद हम फर्जीवाड़े की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। हैप्पी मेडिकोज के यहां से जो भी एलेग्रा टेबलेट बरामद हुई हैं, वह आगरा के बंसल मेडिकोज से मंगाई गई थीं। बरामद अन्य दवाओं के सर्वे सैंपल और लखनऊ स्थित प्रयोगशाला से गुणवत्ता की रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
थोक विक्रेताओं के यहां से बरामद हुईं संदिग्ध दवाएं
सहायक आयुक्त ने बताया कि आगरा में जिन थोक कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई हुई है वे टॉरेंट, सनफार्मा, सनोफी, ग्लेनमार्क जैसी नामचीन कंपनियों के नाम से नकली दवाएं बेच रहे थे। आगरा के कारोबारियों ने ही बरेली के थोक विक्रेताओं को इन संदिग्ध दवाओं की खेप भेजी है। बरेली के हैप्पी मेडिकोज, गुनीना फार्मास्युटिकल्स, हेल्थ फार्मास्युटिकल्स, जय बाबा की फार्मा, बरेली फार्मा से ऐसी संदिग्ध दवाओं का जखीरा बरामद हुआ है। इनके 33 सैंपल सर्वे के लिए कंपनियों को भेजे गए हैं।
गुणवत्ता परखने के लिए भेजे 17 नमूने
सहायक आयुक्त ने बताया कि जय बाबा की फार्मा के यहां से ओडॉक्सिल, एसिलॉक एवं अन्य एंटीबायोटिक, एंटी डायबिटिक, एंटी एलर्जिक दवाओं की 30 हजार गोलियां बरामद हुई हैं। बरेली फार्मा से कायमोरल फोर्ट टैबलेट के दो नमूने लिए गए हैं। कुल 17 सैंपल जांच के लिए लखनऊ स्थित प्रयोगशाला भेजे गए हैं। ये सभी दवाएं आगरा के बंसल मेडिकोज, हे मां एजेंसी, ताज मेडिको, एमएसवी मेडि प्वाइंट के यहां से खरीदी गई हैं।