{"_id":"68ed6d081a4ed611dd0c7599","slug":"jammu-and-kashmir-firm-accused-of-embezzling-goods-worth-rs-983-lakh-bareilly-news-c-181-1-sbly1012-103326-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: जम्मू-कश्मीर की फर्म पर 9.83 लाख रुपये का सामान हड़पने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: जम्मू-कश्मीर की फर्म पर 9.83 लाख रुपये का सामान हड़पने का आरोप
विज्ञापन

विज्ञापन
रिठौरा के चावल व्यापारी ने दर्ज करवाई रिपोर्ट, पुलिस ने शुरू की जांच
हाफिजगंज (बरेली)। रिठौरा के चावल व्यापारी ने जम्मू-कश्मीर की फर्म पर 9.83 लाख रुपये का सामान हड़पने का आरोप लगाकर हाफिजगंज थाने में रविवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस के मुताबिक थाना हाफिजगंज के कस्बा रिठौरा निवासी कमल कुमार गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका रिठौरा में वंश ट्रेडिंग कंपनी है। यहां से वह चावल का व्यापार करते हैं। उन्होंने पिछले साल 28 मई को रवि गुप्ता की फर्म मुल्क राज राइस मिल एंड जनरल मिल्स, अखनूर रोड, बरवाई, जम्मू-कश्मीर को दो ट्रक चावल बेचा, जिसकी कुल कीमत 19 लाख 66 हजार पांच सौ 75 रुपये हैं, जिसमें से 9.83 लाख रुपये मिल गए। उक्त व्यापारी ने एक सप्ताह में शेष बचे रकम 9.83 लाख रुपये देने का वादा किया था। बाद में आरोपी ने टाल-मटोल कर फोन उठाना बंद कर दिया।
पीड़ित कमल ने बताया कि वह बाद में जम्मू-कश्मीर जाकर उक्त व्यापारी से अपने रुपये मांगे, लेकिन उसे वहां धमकी दी गई। थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि रवि गुप्ता की फर्म मुल्क राज राइस मिल एंड जनरल मिल्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। संवाद

हाफिजगंज (बरेली)। रिठौरा के चावल व्यापारी ने जम्मू-कश्मीर की फर्म पर 9.83 लाख रुपये का सामान हड़पने का आरोप लगाकर हाफिजगंज थाने में रविवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस के मुताबिक थाना हाफिजगंज के कस्बा रिठौरा निवासी कमल कुमार गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका रिठौरा में वंश ट्रेडिंग कंपनी है। यहां से वह चावल का व्यापार करते हैं। उन्होंने पिछले साल 28 मई को रवि गुप्ता की फर्म मुल्क राज राइस मिल एंड जनरल मिल्स, अखनूर रोड, बरवाई, जम्मू-कश्मीर को दो ट्रक चावल बेचा, जिसकी कुल कीमत 19 लाख 66 हजार पांच सौ 75 रुपये हैं, जिसमें से 9.83 लाख रुपये मिल गए। उक्त व्यापारी ने एक सप्ताह में शेष बचे रकम 9.83 लाख रुपये देने का वादा किया था। बाद में आरोपी ने टाल-मटोल कर फोन उठाना बंद कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित कमल ने बताया कि वह बाद में जम्मू-कश्मीर जाकर उक्त व्यापारी से अपने रुपये मांगे, लेकिन उसे वहां धमकी दी गई। थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि रवि गुप्ता की फर्म मुल्क राज राइस मिल एंड जनरल मिल्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। संवाद