Bareilly News: गणेश चतुर्थी पर पंडाल लगाते समय बिजली के तार की चपेट में आया युवक, करंट लगने से मौत
भमोरा थाना क्षेत्र के देवचरा गांव में गणेश चतुर्थी पर पंडाल लगाते समय हादसा हो गया। पंडाल लगा रहे युवक का हाथ बिजली के तारों से छू गया। जिससे करंट लगने से उसकी मौत हो गई।

विस्तार
बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र में गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को घर के सामने पंडाल सजा रहे 25 वर्षीय युवक का हाथ नीचे झूलते विद्युत तारों से छू गया, जिससे करंट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिकायत के बाद भी बिजली निगम ने झूलते तारों को ठीक नहीं कराया।

ग्रामीणों के अनुसार देवचरा निवासी अंशुल सोनी उर्फ महाकाल दीवाना घर के सामने खाली पड़ी जगह में हर वर्ष की तरह मोहल्ले के लोगों के सहयोग से गणेश चतुर्थी पर कार्यक्रम करते हैं। बुधवार शाम लगभग 4:30 बजे पंडाल लगाते समय बराबर में झूल रहे विद्युत तारों से उनका हाथ छू गया। करंट लगने से अंशुल बेहोश हो नीचे गिर पड़े। ग्रामीण तत्काल उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अंशुल की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
बड़े भाई आकाश सोनी ने बताया कि अंशुल चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। वह बिनावर थाना क्षेत्र के गांव विजय नगला में सोने-चांदी की दुकान चलाता था। उसके परिवार में छह माह के पुत्र, पत्नी पत्नी नंदिनी है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
शिकायतों के बाद झूलते तारों को ठीक नहीं कराया
इस दौरान ग्रामीणों ने झूलते विद्युत तारों को ठीक नहीं करने के लिए विद्युत निगम पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। भाजपा जिला कार्यालय मंत्री डॉ. टीआर गोले ने बताया कि विद्युत निगम से कई बार शिकायत करने के बावजूद भी झूलते तारों को ठीक नहीं किया गया। इससे यह घटना घटित हुई। अगर ठीक कर दिए होते तो आज यह घटना नहीं होती।
जेई विद्युत उपखंड भमोरा जागेश कुमार ने बताया कि युवक अपना कार्य कर रहा था। उसने शटडाउन नहीं लिया था। झूलते हुए तारों के बारे में पूछने पर वह कोई जवाब नहीं दे पाए। एसओ भमोरा सनी चौधरी ने बताया कि अभी कोई सूचना नहीं मिली है। तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।