UP News: राज्यमंत्री संजय गंगवार बोले- 80 प्रतिशत लोगों की आवाज 18 प्रतिशत से तेज होनी चाहिए
बरेली के फरीदपुर में गन्ना राज्य मंत्री संजय गंगवार ने एक कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद लोगों से जय श्री राम के नारे लगवाएं। धीमी आवाज आने पर मंत्री ने कहा कि 80 प्रतिशत लोगों की आवाज ज्यादा तेज होनी चाहिए या 18 प्रतिशत की। वह लोग अपने नारे बहुत जोर लगाकर बोलते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विस्तार
बरेली के फरीदपुर में भाजपा के प्रदेश सह संगठन मंत्री रहे स्वर्गीय भवानी सिंह के जन्म जयंती के अवसर पर नारद मुनि गौड़ ने फरीदपुर के सीएएस ग्राउंड में विशाल क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे गन्ना राज्य मंत्री संजय गंगवार व क्षेत्रीय विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल ने नारियल फोड़कर क्रिकेट का शुभारंभ किया। उसके बाद गन्ना मंत्री ने टॉस उछाल कर क्रिकेट शुरू कराया, उन्होंने सबसे पहले पिच पर बैटिंग और बॉलिंग की।
कार्यक्रम में संबोधन के दौरान गन्ना राज्य मंत्री संजय गंगवार ने वहां मौजूद लोगों से जय श्री राम के नारे लगवाएं। धीमी आवाज आने पर मंत्री ने कहा कि 80 प्रतिशत लोगों की आवाज ज्यादा होनी चाहिए या 18 प्रतिशत की। उन्होंने समुदाय विशेष की ओर इशारा करते हुए कहा कि वह लोग अपने नारे बहुत जोर लगाकर बोलते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कार्यक्रम में संजय गंगवार ने कहा कि बसपा और सपा सरकार में गन्ना भुगतान किसानों को बहुत ही लेट होता था। अब भाजपा सरकार में किसानों का हित देखा जाता है। उनके गन्ने का भुगतान जल्द से जल्द कराया जाता है। सरकार ने गन्ना माफिया को खत्म किया है। फैक्टरी और किसान को सीधे जोड़ा गया है। उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
'खेलों को बढ़ावा दे रही सरकार'
उन्होंने कहा कि सरकार खेलो इंडिया के तहत खेल बढ़ावा दे रही है। क्रिकेट और राजनीति एक समान है। जिस तरह क्रिकेट में बैटिंग और बॉलिंग करने वाली दो टीम होती हैं। बॉलिंग करने वाला सोचता है कि बैट्समैन को आउट कर दूं। बैटिंग करने वाला अपना विकेट बचाकर सही गेंद आने पर छक्का भी जड़ता है। इसी तरह राजनीति में विरोधी एक्टिव रहकर पीछा करते रहते हैं। लेकिन बैट्समैन की तरह अपना बचाव करते हुए आगे भी बढ़ता रहता हूं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रदेश सह संगठन मंत्री रहे स्वर्गीय भवानी सिंह के जन्म जयंती के उन्हें याद किया।
राज्यमंत्री ने की बैटिंग
क्रिकेट का शुभारंभ करने के बाद राज्यमंत्री ने बैटिंग करते हुए कई बॉल खेली। जब सिटी मजिस्ट्रेट बरेली अलंकार अग्निहोत्री ने बैटिंग की तो गन्ना राज्यमंत्री ने बॉलिंग की। क्रिकेट शुभारंभ के बाद मंगलवार को पहला मुकाबला फ्लैश टाईटन फरीदपुर व ड्रीम इलेवन फरीदपुर के बीच हुआ। जिसमें ड्रीम इलेवन क्रिकेट क्लब ने 19 रन से फ्लैश टाईटन क्रिकेट क्लब को हराकर जीत दर्ज की। जिसमें मैन ऑफ द मैच प्रियांशु गौड़ (टेनी) रहे।
