{"_id":"69548b333ca84f8440066f27","slug":"notices-will-be-issued-to-two-lakh-and-twenty-thousand-voters-in-bareilly-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Voter List: यूपी के इस जिले में 2.20 लाख मतदाताओं को जारी होंगे नोटिस, देने होंगे प्रमाण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Voter List: यूपी के इस जिले में 2.20 लाख मतदाताओं को जारी होंगे नोटिस, देने होंगे प्रमाण
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 31 Dec 2025 08:04 AM IST
विज्ञापन
सार
बरेली जिले में 2.20 लाख मतदाताओं को नो-मैपिंग की श्रेणी में चिह्नित किया गया है, इन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे। ऐसे मतदाताओं को जन्म तिथि या जन्म स्थान प्रमाणित करने के लिए संबंधित प्रमाण पत्र देना होगा।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली में एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) अभियान के बाद अब मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन छह जनवरी को हो रहा है। पहले 31 दिसंबर को प्रकाशन की तिथि तय थी, लेकिन निर्वाचन आयोग ने अंतिम प्रकाशन की तारीख बढ़ा दी है। मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद नोटिस और दावा-आपत्तियों का दौर चलेगा। इसको लेकर मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (डीएम) अविनाश सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा भी की है।
Trending Videos
उन्होंने बताया कि छह जनवरी से 27 फरवरी तक नोटिस, गणना प्रपत्र पर निर्णय एवं दावा-आपत्तियों के निस्तारण का दौर चलेगा। छह मार्च को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। जिले में अब तक 26.89 लाख मतदाताओं के गणना प्रपत्रों को डिजिटाइज किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
2.20 लाख मतदाताओं को नो-मैपिंग की श्रेणी में चिह्नित किया गया है, इन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि एक जुलाई 1987 से पूर्व जन्मे, एक जुलाई 1987 से दो दिसंबर 2004 के बीच व दो फरवरी 2004 के बाद जन्म लेने वालों की तीन अलग-अलग श्रेणियां बनाकर नोटिस जारी किए जाएंगे। यदि इनका नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नहीं है, तो ऐसे मतदाताओं को जन्म तिथि या जन्म स्थान को प्रमाणित करने के लिए संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे।
प्रमाण के लिए इनमें से देने होंगे दस्तावेज
- किसी भी पेंशनभोगी का जारी किया गया कोई पहचान पत्र।
- सक्षम प्राधिकारी से जारी जन्म एवं आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट।
- वन अधिकार प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर या भूमि/मकान आवंटन प्रमाण पत्र।
