Bareilly News: आबकारी विभाग ने नोटिस देकर छोड़ा, माई बार हेडक्वार्टर के मैनेजर पर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
बरेली के माई बार हेडक्वार्टर में क्रिसमस की रात एक युवती से अभद्रता और मारपीट की गई थी। इस मामले में पुलिस ने बार पर शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने बार मैनेजर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
विस्तार
बरेली में क्रिसमस की रात सेटेलाइट चौराहे के पास माई बार हेडक्वार्टर में एक युवती से अभद्रता कर उसका सिर फोड़ने का मामला गर्मा गया है। आबकारी विभाग ने केवल नोटिस देकर खानापूरी की थी, लखनऊ से लौटे एसएसपी ने हालिया घटनाओं की समीक्षा के बाद निर्देश दिए तो बारादरी पुलिस ने बार के मैनेजर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली।
पिटाई के मामले में बारादरी पुलिस ने घटना के अगले दिन ही युवती की तरफ से रौनित, सलोनी पटेल, ध्रुव राय, अमन राय, चिराग गुप्ता और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। कोर्ट ने लकीदीप, शिवम, अमन राय और जसदीप को जेल भेजा था। अन्य नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जांच में सामने आई बार मैनेजर की लापरवाही
बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि विवेचना के दौरान बार मैनेजर की लापरवाही पाई गई। दरअसल 25 दिसंबर की रात क्रिसमस के मौके पर माई बार हेडक्वार्टर रेस्टोरेंट में अनुमति के बिना तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। इससे आसपास के लोगों को काफी असुविधा हो रही थी। आधी रात के बाद भी ये बदइंतजामी जारी थी।
जब पुलिस ने रेस्टोरेंट मैनेजर दुर्गानगर निवासी नितेश कुमार को थाने बुलाकर डीजे बजाने की अनुमति दिखाने को कहा तो वह बगलें झांकने लगा। उसने कोई अनुमति नहीं दिखाई। नितेश को पहले भी पुलिस हिदायत दे चुकी थी। बारादरी पुलिस ने नितेश के खिलाफ पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण नियम व बीएनएस की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
निरस्त हो सकता है लाइसेंस
जांच के दौरान आई घड़ी की तस्वीर के मुताबिक बार व रेस्टोरेंट में देर रात के बाद भी शराब परोसी जा रही थी। शराब के कारण ही रेस्टोरेंट में हुड़दंग हो रहा था। नशे में ही युवकों ने युवती पर हमला कर दिया। शराब परोसने का मामला आबकारी विभाग से जुड़ा था इसलिए पुलिस के बुलावे पर आबकारी टीम रेस्टोरेंट पहुंची थी। आबकारी विभाग ने रेस्टोरेंट संचालक को नोटिस देकर मामला हल्के में निपटाने की कोशिश की। हालांकि अब जब पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है तो आबकारी विभाग की तरफ से लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जा सकती है।
