{"_id":"6954ea85e758c453170c5deb","slug":"two-friends-died-in-road-accident-who-going-to-nainital-to-celebrate-the-new-year-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत, नए साल का जश्न मनाने नैनीताल जा रहे थे दोनों","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत, नए साल का जश्न मनाने नैनीताल जा रहे थे दोनों
संवाद न्यूज एजेंसी, बहेड़ी (बरेली)
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 31 Dec 2025 02:49 PM IST
विज्ञापन
सार
नए साल का जश्न मनाने नैनीताल जा रहे दो युवकों की बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। हादसा मुंडिया टोल प्लाजा से पहले हुआ।
मोहम्मद महताब और मोहम्मद सैफ
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में नैनीताल हाईवे पर बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ। मुंडिया टोल प्लाजा से पहले हाईवे पर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। दोनों शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक बहेड़ी के मोहल्ला गोदाम निवासी मोहम्मद सैफ (20 वर्ष) पुत्र सलीम और मोहम्मद महताब (23 वर्ष) पुत्र लईक अहमद बाइक से नए साल का जश्न मनाने नैनीताल जा रहे थे। मुंडिया टोल प्लाजा के पास उनकी बाइक की ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Bareilly News: नए साल को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री
दोनों ने लगा रखा था हेलमेट
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया गया कि दोनों युवकों ने हेलमेट लगा रखा था, लेकिन टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि सीने में चोट लगने से दोनों की जान चली गई।
इस हादसे से मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उन्होंने बताया कि दोनों युवक नए साल का जश्न मनाने नैनीताल जा रहे थे। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
