रुहेलखंड विश्वविद्यालय: स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा की तिथियों में बदलाव, अब छह जनवरी से होंगी शुरू
रुहेलखंड विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम सेमेस्टर की मुख्य व बैक परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। अब ये परीक्षाएं छह जनवरी से शुरू होंगी।
विस्तार
बरेली के रुहेलखंड विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम सेमेस्टर की मुख्य व बैक परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया गया है। दो से 31 जनवरी तक होने वाली परीक्षाएं अब छह जनवरी से एक फरवरी तक कराई जाएंगी।
स्नातक कोर्स में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए हेल्थ केयर, बीए होमसाइंस, बीएससी होमसाइंस, बीबीए रिटेल की परीक्षाएं अब तीन दिन देरी से शुरू हो सकेंगी। दो जनवरी को होने वाली सभी विषयों की परीक्षाएं अब छह जनवरी को होगी। सभी परीक्षाओं की तिथि 18 दिसंबर को प्रस्तावित परीक्षा समय सारिणी के अनुसार आगे बढ़ाई गई हैं, किसी भी परीक्षा के विषयों के क्रम को बदलाव नहीं हुआ है।
परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार के अनुसार प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं सत्र समय से पूर्ण कराना प्राथमिकता है।
25 दिनों में समाप्त होंगी परीक्षाएं
अब तक सामान्य रूप से परीक्षा की समय सारिणी बनाने पर 45 से भी अधिक दिन का समय परीक्षाओं में लगता था। इस बार एआई सॉफ्टवेयर के माध्यम से स्कीम बनाई गई। इससे परीक्षाएं 25 दिन में ही समाप्त हो रही हैं। परीक्षा अवधि में 14 जनवरी मकर संक्रांति व 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की ही छुट्टी रहेगी।
31 दिसंबर तक ही भर गए फॉर्म
समर्थ पोर्टल के माध्यम से स्नातक व परास्नातक के प्रथम सेमेस्टर के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर थी। कॉलेज में फॉर्म जमा करने की तिथि एक जनवरी और महाविद्यालय द्वारा ऑनलाइन आवेदन को सत्यापित करने की अंतिम तिथि दो जनवरी है।
