सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Mother Day the story of those women whose sons deployed on the border for country

Mother Day 2025: सरहद पर दुश्मनों को ललकारता लाल, गर्व से मां निहाल, बोलीं- बेटा भारत माता की रक्षा कर रहा

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Sun, 11 May 2025 09:28 AM IST
सार

पाकिस्तान से तनाव के बीच सरहद पर तैनात भारतीय सेना के वीर जवान दुश्मनों को कड़ा जवाब दे रहे हैं। इन जवानों की मांओं का कहना है कि बेटा भारत माता की रक्षा कर रहा है। देश की बहन-बेटियों का सिंदूर मिटाने वालों को नेस्तानाबूद करने में लगा है।

विज्ञापन
Mother Day the story of those women whose sons deployed on the border for country
सरोज कुमारी, कमलेश यादव, सोमवती यादव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच तमाम घरों के वीर सपूत सीमा पर डटे हैं। दुश्मन देश की ओर से गोलाबारी की सूचना से धड़कन तो बढ़ जाती है, पर बेटा भारत मां की रक्षा कर रहा है, ये ख्याल मां के कलेजे को सुकून पहुंचाता है। मातृ दिवस के मौके पर अमर उजाला ने देश की सीमा पर तैनात फौजियों की मां का हाल जाना तो उन्होंने कहा- मुझसे ज्यादा देश को मेरे बेटे की जरूरत...।

Trending Videos


पति के बाद अब बेटा भी देश की सेवा में
बरेली निवासी सरोज कुमारी का बेटा हेमंत कुमार फौज में है। पिछले माह ही वह छुट्टी पूरी करके ड्यूटी पर गया। अब पता चला कि उसे सीमा की तरफ भेजा गया है। बेटा है तो सुरक्षा की चिंता तो रहती है। कहा कि वो छोटी मां हैं, बड़ी मां भारती की सेवा में उन्होंने बेटे को सौंपा है। जो जिम्मेदारी मिली है, वह उसे पूरा करे। कहा कि हेमंत के पिता नवरतन भी फौज से सेवानिवृत हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


हजारों सपूत डटे हैं, फौजी की मां होने पर गर्व है
रिठौरा निवासी प्रेमादेवी कश्यप का बेटा मोहन लाल कश्यप भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात है। कहा कि पहलगाम की दर्दनाक घटना ने देश की हर मां का दिल दहला दिया। मेरा बेटा सुहाग उजाड़ने वालों को खत्म करने के लिए सीमा पर गया है। उसके जैसे हजारों सपूत देश की रक्षा के लिए सीना ताने खड़े हैं। इसलिए चिंता की कोई बात नहीं। एक फौजी की मां होने पर गर्व है।

मां की तरह ही भारत माता, बेटा देश को समर्पित है
फतेहगंज पूर्वी के मोहल्ला साहूकारा निवासी सीता पाठक का बेटा आकाश पाठक भारत पाकिस्तान सीमा पर तैनात है। बताया कि जब से सीमा पर तनाव की स्थिति है, हर दिन कॉल करती हैं। जब कॉल रिसीव नहीं होती है दिल घबरा जाता है। हालांकि परिवार के अन्य सदस्य समझाते हैं कि मां से भी बढ़कर भारत मां है, जिनकी सेवा में आकाश गया हुआ है। बस यही सोचकर उन्हें तसल्ली होती है।

चार दिन बाद बेटे की आवाज सुनी तो मिली राहत
फतेहगंज पूर्वी निवासी कमलेश यादव का बेटा हर्षित यादव वायुसेना और भतीजा हेमेंद्र थल सेना में सेवाएं दे रहे हैं। बताया कि पहलगाम की घटना के बाद जब दोनों देशों में तनाव की स्थिति बनी तब से अभी तक बेटे से बात नहीं हो पा रही थी। शनिवार की शाम बेटे की कॉल आई। बताया कि सीमा पर गोलाबारी हो रही है। फिलहाल देश के जवान सुरक्षित हैं। मां को बेटे व भतीजे पर गर्व है।

डेढ़ माह पहले घर से गया, अब बॉर्डर पर तैनात
फरीदपुर निवासी सोमवती यादव ने बताया कि बेटे सुमित कुमार की तैनाती भारत-पाक बॉर्डर पर है। बताया कि सीमा पर तनाव बढ़ने के बाद बेटे की वहां पोस्टिंग की गई। कहा कि डेढ़ माह पहले बेटा घर आया था। छुट्टी के बाद वापस गया। बेटे पर गर्व जताते हुए कहा कि देश की सेवा से बढ़कर और कोई सेवा नहीं होती।

आतंकवादियों को करारा जवाब दे रहा मेरा लाल
आंवला के मोहल्ला पुरैना ढाल निवासी रमा गौतम के चार बेटे हैं। एक बेटा फौज में भर्ती हो यह उम्मीद वर्ष 2011 में बेटे केशव देव गौतम के सफल होने से पूरी हुई। कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों ने कायराना हरकत की है। धर्म पूछकर महिलाओं की मांग का सिंदूर उजाड़ा है। अब बेटा उन महिलाओं के सुहाग का बदला लेने के लिए आतंकवादियों को नष्ट कर देश का मातृऋण चुका रहा है।

प्रथम सेवा भारत माता की, फिर अभिभावकों की
नवाबगंज के बरौर पंडरी निवासी ओमवती ने बताया कि बेटा अरविंद कुमार सरहद पर तैनात है। उसे भारत माता की सेवा को प्राथमिकता पर रखने की सीख दी है। अब बेटा बार्डर पर दुश्मनों से लड़ रहा है। फख्र है कि मेरा बेटा देश की बहन-बेटियों का सिंदूर मिटाने वालों को नेस्तानाबूद करने में लगा है। फोन पर बातचीत होने पर उसे कदम आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित कर रही हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed