{"_id":"6973c7e18c2f5138520765da","slug":"nepali-elephants-created-havoc-in-gunhan-broke-huts-and-destroyed-crops-bareilly-news-c-121-1-lkh1003-152445-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: गुन्हान में नेपाली हाथियोंं ने मचाया उत्पात, झोंपड़ी तोड़ी, फसलें की बर्बाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: गुन्हान में नेपाली हाथियोंं ने मचाया उत्पात, झोंपड़ी तोड़ी, फसलें की बर्बाद
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Published by: बरेली ब्यूरो
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:41 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
माधोटांडा। शारदा नदी के पास नेपाली हाथियों का उत्पात ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। बृहस्पतिवार रात हाथियों ने गुन्हान गांव में पहुंचकर एक ग्रामीण की झोंपड़ी तोड़ दी। गन्ने और गेहूं की फसलों को भी बर्बाद किया। ग्रामीणों के एकत्र होकर शोर मचाने पर हाथी लौट गए। शुक्रवार को बराही रेंज की टीम ने मौके पर पहुंचकर निगरानी शुरू कर दी।
माधोटांडा क्षेत्र के अंतर्गत शारदा नदी के पार गुन्हान गांव बसा हुआ है। ग्रामीण झोंपड़ी नुमा घर बनाकर रहते हैं और खेती किसानी करते हैं। यह इलाका नेपाल की शुक्ला फांटा सेंचुरी से नजदीक है। ग्रामीणों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से नेपाली हाथियों का झुंड गांव के नजदीक तक आ रहा है। इससे वे लोग परेशान हैं। आए दिन हाथी फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं।
बृहस्पतिवार को करीब तीन हाथी गुन्हान गांव की सीमा में पहुंच गए। गनीमत रही कि हाथियों की भनक लगते ही सभी लोग झोंपड़ी से बाहर निकल गए थे। कुछ देर तक उत्पात मचाने के बाद हाथी खेतों में पहुंचकर गन्ने और गेहूं की फसलों को रौंदने लगे। इसपर ग्रामीण एकत्र हुए और शोर मचाकर हाथियों को वापस किया। हाथी नेपाल की ओर लौट गए। शुक्रवार को क्षेत्रीय वन दरोगा अजीत कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचकर और स्थिति को परखा। रेंजर अरुण मोहन ने बताया कि टीम सतर्क हैं। लगातार निगरानी की जा रही है। ग्रामीणों को भी सतर्क किया जा रहा है।
Trending Videos
माधोटांडा क्षेत्र के अंतर्गत शारदा नदी के पार गुन्हान गांव बसा हुआ है। ग्रामीण झोंपड़ी नुमा घर बनाकर रहते हैं और खेती किसानी करते हैं। यह इलाका नेपाल की शुक्ला फांटा सेंचुरी से नजदीक है। ग्रामीणों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से नेपाली हाथियों का झुंड गांव के नजदीक तक आ रहा है। इससे वे लोग परेशान हैं। आए दिन हाथी फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बृहस्पतिवार को करीब तीन हाथी गुन्हान गांव की सीमा में पहुंच गए। गनीमत रही कि हाथियों की भनक लगते ही सभी लोग झोंपड़ी से बाहर निकल गए थे। कुछ देर तक उत्पात मचाने के बाद हाथी खेतों में पहुंचकर गन्ने और गेहूं की फसलों को रौंदने लगे। इसपर ग्रामीण एकत्र हुए और शोर मचाकर हाथियों को वापस किया। हाथी नेपाल की ओर लौट गए। शुक्रवार को क्षेत्रीय वन दरोगा अजीत कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचकर और स्थिति को परखा। रेंजर अरुण मोहन ने बताया कि टीम सतर्क हैं। लगातार निगरानी की जा रही है। ग्रामीणों को भी सतर्क किया जा रहा है।
