{"_id":"6881eace882831fa3c0e219b","slug":"no-impact-on-purchases-due-to-increase-in-gold-and-silver-prices-in-bareilly-2025-07-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: सोने-चांदी की बढ़त से खरीदारी पर असर नहीं, सामान्य रूप से बाजार में पहुंच रहे ग्राहक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: सोने-चांदी की बढ़त से खरीदारी पर असर नहीं, सामान्य रूप से बाजार में पहुंच रहे ग्राहक
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 24 Jul 2025 01:42 PM IST
सार
बरेली में बुधवार को सोने की कीमत 1,00,300 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। चांदी 1,15,000 रुपये प्रति किलो बिकी, लेकिन इसका खरीदारी पर कोई असर नहीं है। ग्राहक लगातार खरीदारी कर रहे हैं।
विज्ञापन
सोने-चांदी का भाव
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
सोने-चांदी के दाम बढ़ने के बावजूद बाजार पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। बरेली के बाजार में पहुंचने वाले ग्राहक सामान्य रूप से खरीदारी कर रहे हैं। आगामी त्योहारों व सहालग के लिए भी बुकिंग करा रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में अस्थिरता की वजह से सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
Trending Videos
बरेली महानगर ज्वैलर्स एंड बुलियन एसोसिएशन के मुताबिक, सोने-चांदी के भाव में लगातार बढ़ोतरी जारी है। बुधवार को सोने का भाव 1,00,300 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। चांदी 1,15,000 रुपये प्रति किलो बिकी। कारोबारियों का मानना है कि सहालग व आगामी त्योहारों को देखते हुए सोने के दाम साल के अंत तक और बढ़ सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सराफा कारोबारी संजीव औतार अग्रवाल बताते हैं कि सोने के बढ़ते भाव को देखते हुए व्यापारी उसी अनुसार तैयारी कर रहे हैं। सहालग में कीमतें और बढ़ने की आशंका में ग्राहक अभी से खरीदारी कर रहे हैं।
जनवरी से जून तक खूब बिका सोना
सराफा व्यापारी सुदेश अग्रवाल ने बताया कि जनवरी से जून तक सोने व चांदी की खूब बिक्री हुई। सोना महंगा होने के बावजूद ग्राहक इसे निवेश के लिहाज से सबसे सुरक्षित मान रहे हैं। इस वजह से सोने के सिक्के खरीदने का चलन बढ़ा है। चांदी को भी निवेश के लिए सुरक्षित मान रहा है। बीते वर्ष जनवरी से जून तक के सापेक्ष इस बार इसी अवधि में जिले में सोने-चांदी की बिक्री 15 फीसदी अधिक हुई।