{"_id":"692770029be175b3340f554f","slug":"police-to-launch-drive-to-identify-bangladeshis-and-rohingyas-bareilly-news-c-4-vns1074-774466-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: बांग्लादेशियों और रोंहिग्या को चिह्नित करने के लिए पुलिस चलाएगी अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: बांग्लादेशियों और रोंहिग्या को चिह्नित करने के लिए पुलिस चलाएगी अभियान
विज्ञापन
विज्ञापन
बरेली। जिले में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों और रोंहिग्या को चिह्नित करने के लिए पुलिस जल्द ही अभियान शुरू करेगी। रेलवे स्टेशनों के आसपास की बस्तियों, झुग्गी-झोपड़ियों व मलिन बस्तियों में रहने वालों के साथ ही रिक्शा चालकों और मजदूरी करने वालों का पुलिस सत्यापन करेगी। पहचान और निवास का ठोस प्रमाण न मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बरेली में बीते सितंबर माह में बांग्लादेश निवासी एक युवक और अगस्त में बांग्लादेश की रहने वाली तीन बहनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। चारों पर अवैध तरीके से बरेली में रहने का आरोप है। इससे पहले मई-जून में पुलिस ने ऑपरेशन तलाश चलाकर अवैध तरीके से रहने वाले बांग्लादेशी व रोंहिग्या और उनके शरणदाताओं के खिलाफ कार्रवाई की थी।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बुधवार को कहा कि ठंड के मौसम में शातिर अपराधी गंभीर किस्म की वारदातों को अंजाम देने के लिए अपना ठिकाना बदल कर रहते हैं। ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनकी धरपकड़ के लिए सभी क्षेत्राधिकारियों, थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है।
यह भी कहा गया है कि पुलिस तस्दीक करे कि कहीं कोई घुसपैठिया फर्जी कागजात की मदद से गलत नाम और पते के आधार पर तो नहीं रह रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर प्रभावी तरीके से कार्रवाई की जाएगी। ब्यूरो
Trending Videos
बरेली में बीते सितंबर माह में बांग्लादेश निवासी एक युवक और अगस्त में बांग्लादेश की रहने वाली तीन बहनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। चारों पर अवैध तरीके से बरेली में रहने का आरोप है। इससे पहले मई-जून में पुलिस ने ऑपरेशन तलाश चलाकर अवैध तरीके से रहने वाले बांग्लादेशी व रोंहिग्या और उनके शरणदाताओं के खिलाफ कार्रवाई की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसएसपी अनुराग आर्य ने बुधवार को कहा कि ठंड के मौसम में शातिर अपराधी गंभीर किस्म की वारदातों को अंजाम देने के लिए अपना ठिकाना बदल कर रहते हैं। ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनकी धरपकड़ के लिए सभी क्षेत्राधिकारियों, थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है।
यह भी कहा गया है कि पुलिस तस्दीक करे कि कहीं कोई घुसपैठिया फर्जी कागजात की मदद से गलत नाम और पते के आधार पर तो नहीं रह रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर प्रभावी तरीके से कार्रवाई की जाएगी। ब्यूरो