सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Retired scientist digitally arrested by cyber criminals and duped money in Bareilly

UP: बरेली में रिटायर्ड वैज्ञानिक को डिजिटल अरेस्ट कर 1.29 करोड़ की ठगी, सीबीआई अफसर बनकर जाल में फंसाया

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Fri, 27 Jun 2025 09:00 PM IST
सार

बरेली में डिजिटल अरेस्ट का बड़ा मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने पुलिस और सीबीआई अफसर बनकर एक रिटायर्ड वैज्ञानिक को डिजिटल अरेस्ट कर उन्हें धमकाया। उनसे एक करोड़ 29 लाख रुपये ठग लिए। 

विज्ञापन
Retired scientist digitally arrested by cyber criminals and duped money in Bareilly
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली में भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) परिसर में रह रहे हाल ही में रिटायर हुए एक वैज्ञानिक से साइबर ठगों ने एक करोड़ 29 लाख रुपये की ठगी कर ली। वैज्ञानिक इस कदर सदमे में रहे कि उन्होंने परिवार से लेकर किसी परिचित तक से इसका जिक्र तक नहीं किया। बैंक प्रबंधक के टोकने पर भी वह सच्चाई नहीं बता सके। सप्ताह भर बाद उन्होंने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस अब खातों को बंद कराने में जुटी है।

Trending Videos

पश्चिमी बंगाल के मूल निवासी वैज्ञानिक कई साल से आईवीआरआई में तैनात थे। संस्थान परिसर में सरकारी आवास में वह परिवार समेत रहते हैं। जनवरी में वह रिटायर हुए हैं। उन्होंने साइबर थाना जाकर इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा को बताया कि 17 जून को उनके मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप कॉल आई। कॉलर ने खुद को बंगलूरू सिटी पुलिस का अधिकारी बताया।

यह भी पढ़ें-  UP: मोबाइल टावर लगाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये ठगे, बरेली में छह ठग गिरफ्तार, कई जिलों में फैला है नेटवर्क
 
विज्ञापन
विज्ञापन

व्हाट्सएप डीपी पर लगा था पुलिस को लोगो
उसने कहा कि उनके आधार कार्ड से सिम निकालकर नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी व मानव तस्करी जैसे गंभीर अपराध किए गए हैं। उनके यहां सदाकत खां नाम का शख्स पकड़ा गया है, जिसने उनका नाम लिया है। इससे वैज्ञानिक घबरा गए। चूंकि जिस नंबर से कॉल आई उसकी व्हाट्सएप डीपी में पुलिस का लोगों लगा था तो वह उसे सच में पुलिस की कॉल मान बैठे।

कॉल करने वाले ने उनको सीबीआई अधिकारी दया नायक के नाम पर एक मोबाइल नंबर देकर बात करने को कहा। वैज्ञानिक ने उस नंबर पर बात की तो खुद को दया नायक बता रहे कथित अधिकारी ने भी उन्हें डराया कि उनके बैंक खातों में अवैध धन आया है। कितना धन सही और कितना गलत है, इसे चेक करने के लिए उन्हें अपने खाते का सारा धन एक खाते में ट्रांसफर करना होगा, जांच के बाद धन उनके खाते में लौटा दिया जाएगा।

आरोपियों ने अन्य खातों की रकम भी ट्रांसफर करने के लिए कहा। वैज्ञानिक को भरोसे में लेने के लिए ठगों ने उनके ग्रामीण बैंक खाते में एक लाख रुपये लौटा भी दिए। 19 जून को ठगों ने उनके दो और खातों से 10 लाख और नौ लाख रुपये अपने इंडसइंड बैंक के खाते में ट्रांसफर करा लिए।

इस पर आरोपियों ने अन्य खातों की रकम भी ट्रांसफर करने के लिए कहा। वैज्ञानिक को भरोसे में लेने के लिए ठगों ने उनके ग्रामीण बैंक खाते में एक लाख रुपये लौटा भी दिए। 19 जून को ठगों ने उनके दो और खातों से 10 लाख और नौ लाख रुपये अपने इंडसइंड बैंक के खाते में ट्रांसफर करा लिए।

संदेह होने पर बंगलूरू पुलिस से किया संपर्क तो खुली पोल
संदेह होने पर वैज्ञानिक ने संबंधित नंबरों को गूगल पर तलाशा, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। तब उन्होंने बंगलूरू पुलिस का नंबर तलाश कर कॉल की। असली अधिकारी ने उनकी बात सुनी और बताया कि वह साइबर ठगी के शिकार हो गए हैं। तब उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed