{"_id":"67db2f114e3628b6a001fc49","slug":"seven-teenagers-missing-from-arya-samaj-orphanages-gurukul-bareilly-news-c-4-lko1064-602132-2025-03-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: आर्य समाज अनाथालय के गुरुकुल से सात किशोर लापता, पांच मिले, अन्य दो की तलाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: आर्य समाज अनाथालय के गुरुकुल से सात किशोर लापता, पांच मिले, अन्य दो की तलाश
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: बरेली ब्यूरो
Updated Thu, 20 Mar 2025 07:44 AM IST
सार
बरेली में आर्य समाज अनाथालय के गुरुकुल से बुधवार को सात किशोर लापता हो गए। पुलिस ने पांच किशोरों को बरामद कर लिया। अन्य दो की तलाश जारी है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : AI generated
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस स्थित आर्य समाज अनाथालय के गुरुकुल से बुधवार को सात किशोर लापता हो गए। इससे गुरुकुल में खलबली मच गई। शाम को किशोरों के परिवार वाले भी बरेली पहुंच गए। आर्य समाज अनाथालय के मंत्री ओमकार आर्य ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने किशोरों की तलाश शुरू की। देर रात दो किशोर मिल गए। अन्य दो की तलाश जारी थी।
Trending Videos
आर्य समाज अनाथालय के मंत्री ओमकार आर्य का कहना है कि बुधवार सुबह गुरुकुल के आचार्य चंद्रगुप्त मौर्य सोकर उठे तो उन्होंने देखा की सात किशोर अपने कमरों में नहीं हैं। उनको गुरुकुल परिसर में तलाश किया गया, लेकिन कुछ पता नहीं लगा। किशोरों के परिवार वालों से संपर्क किया गया, लेकिन वह घर भी नहीं पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
लापता किशोरों में शाहजहांपुर के थाना सिंधौली के गांव विलंदपुर निवासी दक्ष कुमार (13), महरैय्या मुर्गी फार्म निवासी चंद्रसेन (14), चंद्रशेकर (12), निखिल (13), निशित (13), बदायूं के थाना उसावां के गांव निरंजन नगला निवासी ओम (14) और शिवा (14) शामिल हैं। इनमें चंद्रसेन और निशित को छोड़कर बाकी किशोर मिल गए।
इंस्पेक्टर अमित पांडेय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पांच किशोर मिल गए हैं। अन्य दो की रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर तलाश की जा रही है। किशोरों के संबंध में गुरुकुल प्रबंधन से भी जानकारी ली गई है। किशोरों को जल्द खोज लिया जाएगा।
