{"_id":"678ff9a5cf9428e27b06e5fd","slug":"students-won-21-medals-in-national-taekwondo-competition-bareilly-news-c-4-lko1064-565892-2025-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sports News: नेशनल ताइक्वांडो में बरेली के विद्यार्थियों ने जीते 21 पदक, लखनऊ में हुई थी प्रतियोगिता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sports News: नेशनल ताइक्वांडो में बरेली के विद्यार्थियों ने जीते 21 पदक, लखनऊ में हुई थी प्रतियोगिता
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: बरेली ब्यूरो
Updated Wed, 22 Jan 2025 11:42 AM IST
विज्ञापन
सार
बरेली के छात्रों ने नेशनल ताइक्वांडो में छह स्वर्ण, नौ रजत और छह कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया।

बेसिक शिक्षा विभाग के छात्रों ने 21 पदक जीते
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजाजीपुरम लखनऊ के मिनी इनडोर स्टेडियम में 7वीं ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बरेली के बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 21 पदक अपने नाम किए। इस प्रतियोगिता का आयोजन ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन ने 16 से 20 जनवरी तक किया था।
विज्ञापन

Trending Videos
शहर के छात्रों ने इस प्रतियोगिता में छह स्वर्ण, नौ रजत और छह कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। इस मौके पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और शिवनगर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के बालक, बालिकाओं ने पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंजुन, मोहित सागर, दिनेश, इंद्रजीत, सुरजीत कुमार और संघदीप गौतम ने स्वर्ण पदक जीता। आकृति, निधि, मुस्कान, संध्या पटेल, सोनम, संध्या, रिफा खान, इंद्रजीत, और जय सिंह ने रजत पदक हासिल किया। वहीं, अंशिका कुमारी, ज्योति, गुलशन, रजनीकांत, अनुज कुमार और देव कुमार ने कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह और जिला समन्वयक बालिका शिक्षा वर्षा राठौर ने पदक विजेताओं के साथ-साथ सीनियर कोच भानु प्रताप सिंह, जय सिंह, प्रिया गंगवार, गुलफशा, जूनियर कोच काजल को सम्मानित किया और उन्हें बधाई दी।