{"_id":"677bba053fed059f9d0a78b8","slug":"sultan-beg-made-serious-allegations-against-sp-mla-shahzil-father-in-bareilly-2025-01-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: सपा विधायक शहजिल के पिता पर सुल्तान बेग ने लगाए गंभीर आरोप, इस बात पर जताई नाराजगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: सपा विधायक शहजिल के पिता पर सुल्तान बेग ने लगाए गंभीर आरोप, इस बात पर जताई नाराजगी
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 06 Jan 2025 04:40 PM IST
विज्ञापन
सार
सपा के पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने पार्टी के पदाधिकारी के लिए विधायक के पिता इस्लाम साबिर पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने विधायक को भी घेरा।

बैठक में मौजूद ग्रामीण
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक सुल्तान बेग और भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम के बीच प्रतिष्ठा की जंग शुरू हो गई है। रविवार को गांव पंखुरी में बैठक के दौरान सुल्तान बेग ने विधायक शहजिल इस्लाम और उनके पिता इस्लाम साबिर को घेरा।
विज्ञापन

Trending Videos
पूर्व विधायक ने कहा कि पार्टी के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष के पद बैठे कश्यप समाज के व्यक्ति के लिए इस्लाम साबिर ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। अगर उनकी कही बातें सार्वजनिक हो जाएं तो क्या कश्यप समाज का वोट पार्टी को मिलेगा? भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र के एक पूर्व अध्यक्ष की तरफ इशारा करते हुए कहा कि विधायक शहजिल इस्लाम और उनके पिता इस्लाम साबिर ने उनको घर बुलाकर अपशब्द कहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधायक पर कई आरोप लगाए
सुल्तान बेग ने बंजरिया जागीर के बीडीसी सदस्य अब्दुल कय्यूम पर मुकदमा लिखवाने की बात भी साझा की। बैठक में भोजीपुरा विधायक पर कई आरोप लगाए गए। मौजूद लोगों से कहा कि आपको ऐसा विधायक चुनना है जो हर समय आपके साथ हो। इस मामले में जितना दोष विधायक शहजिल इस्लाम का है, उससे ज्यादा मतदाताओं का भी है। इस दौरान सपा के भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष टीकाराम कश्यप समेत मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।
भोजीपुरा के सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने कहा कि बैठक में पूर्व विधायक ने क्या बातें कहीं और क्या आरोप लगाए, इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है। बगैर जानकारी कुछ कहना ठीक नहीं।