{"_id":"684624560f519f72380ed2f7","slug":"three-youths-beat-a-man-to-death-in-protest-against-obscene-act-in-bareilly-2025-06-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"अश्लीलता का विरोध पर हत्या: छत पर दो युवतियों संग थे तीन युवक, दंपती ने टोका तो पति को पीटकर मार डाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अश्लीलता का विरोध पर हत्या: छत पर दो युवतियों संग थे तीन युवक, दंपती ने टोका तो पति को पीटकर मार डाला
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 09 Jun 2025 10:22 AM IST
सार
बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में तीन युवकों ने अश्लीलता के विरोध पर एक व्यक्ति को पीटकर मार डाला। यह आरोप लगाकर मृतक के भाई ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में तीन युवक निर्माणाधीन मकान में दो युवतियों को लेकर आए और छत पर उनके साथ अश्लील हरकत करने लगे। पड़ोसी दंपती ने विरोध जताया। आरोप है कि तीनों ने पीटकर उनके पति की हत्या कर दी और सोने की चेन लूटकर भाग गए। मृतक के भाई ने कैंट थाने में दो नामजद व एक अज्ञात हत्यारे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Trending Videos
चेतना कॉलोनी निवासी सुधांशु पाठक ने पुलिस को बताया कि उनके भाई शिवशक्ति पाठक के घर के सामने निर्माणाधीन मकान है। तीन जून की रात साढ़े दस बजे नकटिया निवासी आकाश शर्मा उर्फ मेंटल, दीपक यादव और उनका अज्ञात साथी दो अनजान लड़कियों को लेकर निर्माणाधीन मकान की छत पर पहुंचे और नशे में उनके साथ अश्लील हरकत करने लगे। जब शोर-शराबा अधिक हुआ तो शिवशक्ति पाठक और उनकी पत्नी पूजा पाठक ने विरोध किया। इससे नाराज होकर तीनों शिवशक्ति के घर में घुस गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- 'घर में कोई नहीं तो अय्याशी करोगी': मेरी बहन बात सुनो कहकर हैदरी दल ने लड़की संग की गुंडागर्दी, देखें Video
आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज, तलाश शुरू
आरोप लगाया कि तीनों ने पीटकर शिवशक्ति की हत्या कर दी। पूजा की भी पिटाई की। तीनों आरोपी शिवशक्ति की सोने की चेन भी लूटकर ले गए। बताया जा रहा है कि आकाश शर्मा उर्फ मेंटल आपराधिक प्रवृत्ति का है। उसका क्षेत्र में आतंक है। लोग भी उसका विरोध करने से घबराते हैं। कैंट पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर तीनों की तलाश शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि घटना संदिग्ध है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की कोई वजह स्पष्ट न होने पर बिसरा सुरक्षित किया है। आसपास के लोगों ने भी घटना के बारे में कुछ नहीं बताया। ऐसे में विवेचना में स्थिति स्पष्ट होगी।