सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Uproar in Shishgarh over religious remarks in Bareilly

बरेली शीशगढ़ प्रकरण: दोनों ओर से हो रहे थे कमेंट, 40 घंटे में माहौल नहीं भांप पाई पुलिस... बिगड़ गया माहौल

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Sat, 19 Aug 2023 02:19 PM IST
सार

दोनों समुदाय के बच्चे एक दूसरे पर धार्मिक टीका टिप्पणी कर रहे थे। मगर स्थानीय पुलिस भांप नहीं पाई। आखिरकार हालात बिगड़ने लगे। शुक्रवार रात भीड़ ने आरोपी किशोर के घर पर पथराव कर दिया। 

विज्ञापन
Uproar in Shishgarh over religious remarks in Bareilly
शीशगढ़ में तैनात पुलिस फोर्स - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली के शीशगढ़ में शुक्रवार रात धार्मिक टिप्पणी को लेकर बवाल हो गया था। भीड़ ने पहले थाने का घेराव किया, फिर आरोपी किशोर का घर घेरा और पथराव कर दिया। भीड़ आने से पहले ही आरोपी के परिवार ने घर के अंदर खुद को बंद कर लिया था। आरोपी किशोर के पकड़े जाने के बाद रात करीब दो बजे मामला शांत हो सका। 

Trending Videos


गुरुवार को किशोर की टिप्पणी के बाद करीब 40 घंटे से कस्बे में माहौल बिगड़ रहा था। दोनों समुदाय के बच्चे एक दूसरे पर धार्मिक टीका टिप्पणी कर रहे थे। मगर स्थानीय पुलिस भांप नहीं पाई। आखिरकार हालात बिगड़ने लगे। पीलीभीत जिले के सीमावर्ती थानों की पुलिस भी बुलानी पड़ गई। रात 12:45 बजे डीएम-एसएसपी और डेढ़ बजे कमिश्नर और आईजी भी पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- बरेली में फिर बवाल: शीशगढ़ में धार्मिक टिप्पणी से आक्रोशित भीड़ ने आरोपी का घर घेरा, पथराव; सीओ से धक्कामुक्की

इससे पहले एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने मैदान में धरना दे रहे लोगों से बात की। लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी से पहले न हटने की शर्त रख दी। तब पुलिस ने आरोपी को उसके घर से ही हिरासत में लेकर थाने में बैठा लिया। इसकी पुष्टि के बाद लोग धरने से हटे। 

एसपी देहात ने उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। आला हजरत दरगाह से जुड़े संगठन टीटीएस के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ ने किशोर के खिलाफ नामजद तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

घर की लाइटें बंद कर छिपा था परिवार

आरोपी का घर काफी बड़ा है। उसके बाहरी हिस्से में बैंक है। कमेंट के बाद सुबह से ही माहौल खराब देखकर उसके पिता ने दुकान बंद रखी थी। रात नौ बजे जब भीड़ थाने पहुंची तो आरोपी का परिवार घर में बाहर से ताला लगाकर अंदर बंद हो गया। 

भीड़ का गुस्सा देखकर पुलिस को समझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। मुश्किल से लोगों को हटाया जा सका तो वह रामलीला मैदान में बैठ गए। इस बीच घर पर हमले की आशंका भांपकर पुलिस घर के बाहर तैनात कर दी गई। घर से ही आरोपी की गिरफ्तारी की गई।

घबराया हुआ है किशोर

थाने लाया गया किशोर काफी घबराया हुआ था। कद काठी से उसकी उम्र 14 साल से भी कम लग रही थी। पुलिस ने उससे बात करने की कोशिश की पर उसके मुंह से शब्द नहीं निकल पा रहे थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि माहौल शांत होने पर फुर्सत में उससे पूछताछ की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed