{"_id":"690a69db101dc084780614d3","slug":"a-thief-stole-rs-30000-from-a-commission-agents-shop-in-narayanpur-village-basti-news-c-207-1-sgkp1006-147026-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: नारायनपुर गांव में आढ़त की दुकान से उचक्के ने उड़ाए तीस हजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: नारायनपुर गांव में आढ़त की दुकान से उचक्के ने उड़ाए तीस हजार
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Wed, 05 Nov 2025 02:32 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हर्रैया। महराजगंज बाजार से बेलघाट बाजार जाने वाली सड़क पर नारायन पुर गांव में आढ़त की दुकान के गल्ले से उचक्के ने तीस हजार रुपए उड़ा दिए। पीड़ित ने तहरीर दी है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित से जानकारी जुटाई।
गांव निवासी गंगा राम सड़क के किनारे एक दुकान में फुटकर आढ़त की दुकान करते है। मंगलवार को साप्ताहिक बाजार होने के चलते ग्रामीण क्षेत्र के लोग जरूरत के सामान की खरीदारी करने बाजार आते है। इन्हीं लोगों से अनाज की खरीद करने के लिए गंगाराम करीब तीस हजार रुपये लेकर दुकान पर आए थे। रुपये गल्ले में रखकर वह ग्राहकों का इंतजार कर रहा था। दोपहर में करीब ढाई बजे एक युवक काले रंग की बाइक से दुकान पर पहुंचा और उससे अनाज का रेट व अन्य बात करने लगा।
बातचीत करते हुए गंगाराम सामने गेहूं की सफाई करने में व्यस्त हो गया। इसी बीच युवक मौका देख गल्ले में रखे रुपयों पर हाथ साफ कर दिया।दुकानदार जब वापस दुकान की तरफ गया तो गल्ला खुला देख होश उड़ गए। जब तक वह कुछ समझ पाता, युवक बाइक लेकर हाईवे पर भाग गया। दिनदहाड़े वारदात से आसपास के लोग हैरान हो गए। समाचार लिखे जाने तक केस दर्ज नहीं हुआ है। संवाद
Trending Videos
गांव निवासी गंगा राम सड़क के किनारे एक दुकान में फुटकर आढ़त की दुकान करते है। मंगलवार को साप्ताहिक बाजार होने के चलते ग्रामीण क्षेत्र के लोग जरूरत के सामान की खरीदारी करने बाजार आते है। इन्हीं लोगों से अनाज की खरीद करने के लिए गंगाराम करीब तीस हजार रुपये लेकर दुकान पर आए थे। रुपये गल्ले में रखकर वह ग्राहकों का इंतजार कर रहा था। दोपहर में करीब ढाई बजे एक युवक काले रंग की बाइक से दुकान पर पहुंचा और उससे अनाज का रेट व अन्य बात करने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बातचीत करते हुए गंगाराम सामने गेहूं की सफाई करने में व्यस्त हो गया। इसी बीच युवक मौका देख गल्ले में रखे रुपयों पर हाथ साफ कर दिया।दुकानदार जब वापस दुकान की तरफ गया तो गल्ला खुला देख होश उड़ गए। जब तक वह कुछ समझ पाता, युवक बाइक लेकर हाईवे पर भाग गया। दिनदहाड़े वारदात से आसपास के लोग हैरान हो गए। समाचार लिखे जाने तक केस दर्ज नहीं हुआ है। संवाद