'नेपाल से बिहार में घुसा आतंकी इस ट्रेन में है': मची खलबली, हुई गहन तलाशी; जिस पर था संदेह, वो निकला अग्निवीर
आरपीएफ और जीआरपी मामले की गहन जांच कर रही है। दो दिन पहले नेपाल के रास्ते तीन पाकिस्तानी आतंकी बिहार में प्रवेश करने की खुफिया रिपोर्ट के बाद से सुरक्षा एजेंसियां बेहद चौकन्ना है। तीनों आतंकियों के स्केच जारी किए गए हैं।
विस्तार
नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे पाकिस्तानी आतंकियों के आम्रपाली एक्सप्रेस से यात्रा करने की सूचना पर ट्रेन में खलबली मच गई। ट्रेन को बस्ती में रोककर सभी बोगियों की तलाशी ली गई। जिस पर आतंकी होने का संदेह था, वह अग्निवीर निकला।
चौकन्ना हैं सुरक्षा एजेंसियां
आरपीएफ और जीआरपी मामले की गहन जांच कर रही है। दो दिन पहले नेपाल के रास्ते तीन पाकिस्तानी आतंकी बिहार में प्रवेश करने की खुफिया रिपोर्ट के बाद से सुरक्षा एजेंसियां बेहद चौकन्ना है। तीनों आतंकियों के स्केच जारी किए गए हैं।
महिला ने किया था एक्स पर पोस्ट
शनिवार को आम्रपाली एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक महिला ने एक्स (ट्विटर) पर मैसेज पोस्ट किया कि जिन आतंकियों का स्केच जारी करके तलाश किया जा रहा है वह इसी ट्रेन में यात्रा कर रहा है। इस सूचना पर बस्ती पहुंचते ही ट्रेन रोकी गई और पूरी ट्रेन की तलाशी ली गई।
दीपक कुमार निकला संदिग्ध
जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि ट्रेन में मिले व्यक्ति की पहचान दीपक कुमार झा पुत्र विनोद कुमार झा निवासी ग्राम चकला पोस्ट पंजर कट्टा थाना नरपतगंज जनपद अररिया राज्य बिहार के रूप में की गई है।
पठानकोट में पोस्ट है दीपक
दीपक ने बताया कि वह अग्निवीर जीडी (चार्ली) 19 गार्ड बटालियन बिग्रेड ऑफ दी गार्ड मृथल पठानकोट में पोस्ट है। वह कटरिया से जालंधर जाने के लिए ट्रेन नंबर 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस के बोगी नंबर एस-01 के सीट नम्बर 54 पर सफर कर रहा था। जीआरपी ने अग्निवीर सैनिक के कैप्टन से इसकी पुष्टि भी की।