{"_id":"694853d6306b364dc009368b","slug":"bike-rider-killed-in-road-accident-companion-critical-basti-news-c-7-1-hsr1003-1172814-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, साथी गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, साथी गंभीर
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:38 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बस्ती। हाईवे के लखनऊ-गोरखपुर लेन पर कोतवाली क्षेत्र के मूड़घाट चौराहे पर रविवार को दोपहर बाद तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
सीओ सिटी ने बताया कि लालगंज थानाक्षेत्र के धौरहरी निवासी प्रमोद कुमार (22) पुत्र चंदू राजभर और राहुल पुत्र जिल्लू एक ही बाइक से किसी काम से बस्ती आ रहे थे। दोपहर बाद करीब तीन बजे जैसे ही मूड़घाट चौराहे से आगे फोरलेन पर बढ़े तभी किसी तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए। हादसे में बाइक चला रहे प्रमोद के सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठे राहुल उछलकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
Trending Videos
सीओ सिटी ने बताया कि लालगंज थानाक्षेत्र के धौरहरी निवासी प्रमोद कुमार (22) पुत्र चंदू राजभर और राहुल पुत्र जिल्लू एक ही बाइक से किसी काम से बस्ती आ रहे थे। दोपहर बाद करीब तीन बजे जैसे ही मूड़घाट चौराहे से आगे फोरलेन पर बढ़े तभी किसी तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए। हादसे में बाइक चला रहे प्रमोद के सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठे राहुल उछलकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
