{"_id":"667ac19f982cc8865d06b7b7","slug":"body-of-a-tractor-driver-was-found-in-dumri-drain-in-basti-family-was-obtained-from-social-media-2024-06-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: ट्रैक्टर चालक का डुमरी नाले में मिला शव, सोशल मीडिया से पत्नी ने पहचाना, बेसुध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: ट्रैक्टर चालक का डुमरी नाले में मिला शव, सोशल मीडिया से पत्नी ने पहचाना, बेसुध
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Published by: रोहित सिंह
Updated Tue, 25 Jun 2024 06:41 PM IST
सार
डुमरी नाला के समीप कुछ बच्चे बकरी चरा रहे थे। कुछ बच्चे खेलते हुए पुलिया के नीचे पहुंचे तो शव पड़ा देख शोर मचाते हुए गांव की तरफ भागे। धीरे-धीरे करके ग्रामीणों की भीड़ लग गई। किसी ने घटना की जानकारी रुधौली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची रुधौली पुलिस शव के शिनाख्त में जुट गई। इसी बीच भीड़ में से किसी ने शव की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
विज्ञापन
घटनास्थल पर पहुंचे परिजन रो-रोकर बेसुध हो गए
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
रुधौली थाना क्षेत्र के डुमरी रौनहिया मार्ग पर स्थित डुमरी नाला के पास पुलिया के नीचे मंगलवार को करीब दोपहर तीन बजे 35 वर्षीय ट्रैक्टर चालक का शव मिला। चेहरे पर चोट के निशान थे। शव की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद पत्नी ने मौके पर पहुंच कर पहचान की।
बताया कि मृतक दुधारा थानाक्षेत्र के दानोकुइयां चौराहे पर स्थित भवन सामग्री की दुकान से सामान पहुंचाने का काम करता था। सूचना पर सीओ कुंवर प्रभात सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष अजय यादव और फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के मुताबिक, डुमरी नाला के समीप कुछ बच्चे बकरी चरा रहे थे। कुछ बच्चे खेलते हुए पुलिया के नीचे पहुंचे तो शव पड़ा देख शोर मचाते हुए गांव की तरफ भागे। धीरे-धीरे करके ग्रामीणों की भीड़ लग गई। किसी ने घटना की जानकारी रुधौली पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची रुधौली पुलिस शव के शिनाख्त में जुट गई। इसी बीच भीड़ में से किसी ने शव की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। पत्नी ने सोशल मीडिया पर शव देख बस्ती पहुंच शिनाख्त की। मृतक की पहचान संतकबीर नगर जिले के दुधारा थाना क्षेत्र के दानोकुईया गांव के विजय बहादुर पुत्र मुनीराम के रूप में हुई।
सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट करने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, चूंकि प्रथम दृष्ट्या मामला हत्या का लग रहा है इसीलिए घटना की गहनता से जांच की जा रही है। मृतक की पत्नी इंद्रावती ने बताया कि सोमवार सुबह घर से गिट्टी मोरंग की दुकान पर ट्रैक्टर चलाने के लिए दानोकुईया चौराहे के रियाज की दुकान पर गए हुए थे।
दोपहर में दो बजे खाना खाने के लिए घर आए थे। खाना खाने के बाद फिर घर से दुकान पर चले गए। फोन से बताया कि पांच बजे तक हनुमानगंज क्षेत्र के डुमरी में सीमेंट लेकर जाना है। रात रात सात बजे तक घर वापस नहीं आए और फोन लगाने पर फोन स्विच ऑफ बताने लगा। जिस पर चौराहे पर गिट्टी मोरंग की दुकान पर पता किया तो पता चला कि ट्रैक्टर की चाबी देकर वह चले गए।