{"_id":"666af14775363364cb006d88","slug":"bus-hits-elderly-people-who-went-out-for-morning-walk-in-basti-two-dead-2024-06-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: सुबह घर से टहलने निकले थे तीन बुजुर्ग, बस ने मारी टक्कर- दो की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: सुबह घर से टहलने निकले थे तीन बुजुर्ग, बस ने मारी टक्कर- दो की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Published by: रोहित सिंह
Updated Thu, 13 Jun 2024 06:47 PM IST
विज्ञापन
मृतक बुजुर्ग
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
मुंडेरवा कस्बे के निकट उमरी अहरा गांव के सामने सुबह टहलने निकले तीन बुजुर्गों को अज्ञात बस ने चपेट में ले लिया। उनमें से गंभीर रूप से घायल दो की मौत हो गई। तीसरे बुजुर्ग की हालत ठीक होने पर प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। घटना से उनके परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना बृहस्पतिवार सुबह साढ़े चार बजे की है।
जानकारी के अनुसार मुंडेरवा के किठिउरी कालोनी निवासी राजेंद्र प्रसाद चौधरी (70), बाबूराम शर्मा उर्फ छोटूकू (78) तथा अहरा निवासी रामचंद्र जायसवाल(65) प्रतिदिन की तरह एक साथ सुबह टहलने जाते थे। बृहस्पतिवार की सुबह भी साथ ही निकले।
विज्ञापन
विज्ञापन
कस्बे से सटे उमरी अहरा गांव सामने अज्ञात बस ने तीनों लोगों को चपेट में ले लिया, जिससे दो को गंभीर चोटें आईं। जबकि एक सामान्य रूप से घायल हुए। बताया जाता है कि ग्रामीणों ने घायलों के परिजनों को सूचना दी। बाबूराम शर्मा उर्फ छोटकू निवासी किठिऊरी को स्पर्श हॉस्पिटल भुजैनी सन्तकबीरनगर ले गए। जहां से साढे दस बजे तबीयत बिगड़ने पर उन्हे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया।
रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। जबकि दूसरे घायल राजेंद्र प्रसाद चौधरी (70) निवासी किठिऊरी को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से रेफर होने के बाद मेडिकल कॉलेज कैली में मौत हो गई। वहीं तीसरे घायल रामचंद्र जायसवाल (70) निवासी अहरा को सन्तकबीरनगर जिले के प्राइवेट नर्सिंग होम में उपचार कराने के बाद घर ले जाया गया। उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। एसओ अभिमन्यु सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।