{"_id":"69090e9410b47708eb0df688","slug":"buses-are-increasing-in-the-fleet-and-drivers-are-not-available-basti-news-c-207-1-bst1005-146934-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: बेड़े में बढ़ रहीं बसें नहीं मिल रहे चालक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: बेड़े में बढ़ रहीं बसें नहीं मिल रहे चालक
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Tue, 04 Nov 2025 01:50 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बस्ती। रोडवेज बस्ती डिपो के बेड़े में शामिल बसों के संचालन के लिए पर्याप्त संख्या में बस चालक नहीं मिल पा रहे हैं। इससे डिपो प्रशासन के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। बेहतर संचालन के लिए डिपो ने 50 चालकों की भर्ती के लिए कैंप का सहारा लिया है।
बस्ती रोडवेज डिपो में निगम की 119 और अनुबंधित की 34 बसें विभिन्न रूटों पर सेवा दे रही हैं। लंबी दूरी पर जा रही बसों में क्रू मेंबर का संकट है।
संकट से निपटने के लिए डिपो प्रशासन चालकों की भर्ती करेगा। बताया गया कि चालकों के भर्ती न होने से संचालन पर व्यापक असर पड़ रहा है। इधर, दिवाली, छठ पूजा के बाद बसों में भीड़ उमड़ रही। ऐसे में बसों को लगातार विभिन्न रूटों पर भेजा जा रहा है।
लेकिन, चालकों की कमी के चलते परेशानी आ रही है। कई चालक इससे मना भी कर रहे। लगातार ड्यूटी से उनकी मनोदशा भी खराब हो रही है। बस्ती डिपो में करीब सवा दो सौ से अधिक चालक चाहिए। संवाद
Trending Videos
बस्ती रोडवेज डिपो में निगम की 119 और अनुबंधित की 34 बसें विभिन्न रूटों पर सेवा दे रही हैं। लंबी दूरी पर जा रही बसों में क्रू मेंबर का संकट है।
संकट से निपटने के लिए डिपो प्रशासन चालकों की भर्ती करेगा। बताया गया कि चालकों के भर्ती न होने से संचालन पर व्यापक असर पड़ रहा है। इधर, दिवाली, छठ पूजा के बाद बसों में भीड़ उमड़ रही। ऐसे में बसों को लगातार विभिन्न रूटों पर भेजा जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लेकिन, चालकों की कमी के चलते परेशानी आ रही है। कई चालक इससे मना भी कर रहे। लगातार ड्यूटी से उनकी मनोदशा भी खराब हो रही है। बस्ती डिपो में करीब सवा दो सौ से अधिक चालक चाहिए। संवाद