{"_id":"58d2b8594f1c1b776a1a18c0","slug":"romeo-arrives-in-action-squad","type":"story","status":"publish","title_hn":"एक्शन में आई स्क्वॉड गिरफ्त में आए रोमियो","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
एक्शन में आई स्क्वॉड गिरफ्त में आए रोमियो
ब्यूरो अमर उजाला/ बस्ती
Updated Thu, 23 Mar 2017 03:01 PM IST
विज्ञापन
Anti-Romeo squads
विज्ञापन
चौक-चौराहे पर बेवजह अड्डेबाजी अब भारी पड़ेगी। जिले में 17 एंटी रोमियो स्क्वॉड एक्शन में आ चुके हैं। जिनमें दो टीमें शहर में सक्रिय हैं। सीओ सिटी को नगर का प्रभारी बनाया गया है। बुधवार को प्रभारी एसपी रोहित मिश्र की अगुआई में शहर के कई चिन्हित स्थानों पर मनचलों की खोजबीन की गई। इस दौरान कई युवक पकड़कर कोतवाली ले जाए गए। कलवारी में एक युवक पर अश्लील हरकत करने का मुकदमा भी दर्ज हुआ। प्रभारी एसपी ने बताया कि कोचिंग, कॉलेज आने-जाने के समय निगरानी ज्यादा की जाएगी। अपील की है कि यदि किसी लड़की या महिला को कोई परेशान करे तो उसे बेहिचक पुलिस से बताना चाहिए। ताकि माकूल कार्रवाई हो सके।
शहर में रोमियोगिरी के ठिकानों की बात करें तो रौता चौराहे, जीजीआईसी के आसपास, एपीएन कालेज के आसपास, महिला कॉलेज के सामने, कंपनीबाग चौराहा, कटरा चुंगी, अस्पताल चौराहा, दक्षिण दरवाजा, पचपेड़िया मोड़, सिविल लाइन तिराहा, रेलवे स्टेशन गेट, पांडेय बाजार चौक, अमहट रोड।
इस मामले में डीआईजी लक्ष्मी नारायण का कहना है कि शासन की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल इस पहल को लेकर रेंज के तीनों जिले में टीमें सक्रिय कर दी गई हैं। चिन्हित प्वाइंट पर निगरानी की जा रही है। सभी थानों में दस्ता बनाकर कार्रवाई की जाती रहेगी। इसकी रोजाना समीक्षा की जाएगी।
Trending Videos
शहर में रोमियोगिरी के ठिकानों की बात करें तो रौता चौराहे, जीजीआईसी के आसपास, एपीएन कालेज के आसपास, महिला कॉलेज के सामने, कंपनीबाग चौराहा, कटरा चुंगी, अस्पताल चौराहा, दक्षिण दरवाजा, पचपेड़िया मोड़, सिविल लाइन तिराहा, रेलवे स्टेशन गेट, पांडेय बाजार चौक, अमहट रोड।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मामले में डीआईजी लक्ष्मी नारायण का कहना है कि शासन की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल इस पहल को लेकर रेंज के तीनों जिले में टीमें सक्रिय कर दी गई हैं। चिन्हित प्वाइंट पर निगरानी की जा रही है। सभी थानों में दस्ता बनाकर कार्रवाई की जाती रहेगी। इसकी रोजाना समीक्षा की जाएगी।