{"_id":"68bfb41f684da1324e082758","slug":"gang-involved-in-prostitution-in-basti-busted-6-arrested-news-in-hindi-2025-09-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Basti News: देह व्यापार कराने वाले गिरोह के चंगुल में मिली स्कूल से भागी छात्रा, दंपती समेत 6 गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: देह व्यापार कराने वाले गिरोह के चंगुल में मिली स्कूल से भागी छात्रा, दंपती समेत 6 गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Published by: रोहित सिंह
Updated Tue, 09 Sep 2025 10:29 AM IST
विज्ञापन
सार
अयोध्या के आरटीओ कार्यालय के निकट किराए के मकान में जिस्मफरोशी का धंधा कराने की आरोपी सीमा, उसके पति राम सहाय और सुभाष निवासी वेदीपुर को फुटहिया के पास से पकड़ा। इन दोनों के माध्यम से दो अन्य ट्रक चालकों कलवारी मुस्हकम निवासी पंकज और कठौतिया निवासी सुनील के बारे में पता चला।

गिरफ्तार तीन आरोपी
- फोटो : स्त्रोत-पुलिस
विज्ञापन
विस्तार
नगर थाना क्षेत्र स्थित एक विद्यालय से 26 अगस्त की रात लापता हुई 15 वर्षीय छात्रा हाईवे पर जिस्मफरोशी कराने वाले गिरोह चंगुल में फंस गई थी। गिरोह में शामिल एक ट्रक चालक राहुल उसे बेचने पश्चिम बंगाल ले जा रहा था। इसी दौरान सोमवार को पुलिस ने नगर थानाक्षेत्र के तिलकपुर के पास घेरकर ट्रक उसे गिरफ्तार कर छात्रा को मुक्त करा लिया।

Trending Videos
राहुल से पूछताछ के बाद पुलिस ने अयोध्या के आरटीओ कार्यालय के निकट किराए के मकान में जिस्मफरोशी का धंधा कराने की आरोपी सीमा, उसके पति राम सहाय और सुभाष निवासी वेदीपुर को फुटहिया के पास से पकड़ा। इन दोनों के माध्यम से दो अन्य ट्रक चालकों कलवारी मुस्हकम निवासी पंकज और कठौतिया निवासी सुनील के बारे में पता चला।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने इन दोनों को भी कुरहा पट्टी के पास मुठभेड़ में पकड़ लिया। दोनों के पैर में गोली लगी। वहीं एक गोली एसओ नगर विश्वमोहन राय की कलाई को छीलते हुई निकल गई। पंकज और सुनील के कब्जे से दो तमंचे, बिना नंबर की बाइक व कुछ रुपये बरामद किए गए हैं। मालूम हो कि 26 अगस्त की रात करीब साढ़े आठ बजे एक विद्यालय की 14 वर्षीय छात्रा अचानक गायब हो गई।
उसकी सहपाठियों से जानकारी मिलते ही वार्डेन ने पुलिस को जानकारी दी। सीसीटीवी में छात्रा खड़ौआ के पास तक देखी गई थी मगर उसके बाद से लापता हो गई। पूछताछ में पता चला कि खड़ौआ के पास पंकज ने उसे अपने ट्रक में बैठा लिया था, जिसके बाद वह सीमा तक पहुंची, जो छात्रा से देह व्यापार कराने लगी।
उसकी सहपाठियों से जानकारी मिलते ही वार्डेन ने पुलिस को जानकारी दी। सीसीटीवी में छात्रा खड़ौआ के पास तक देखी गई थी मगर उसके बाद से लापता हो गई। पूछताछ में पता चला कि खड़ौआ के पास पंकज ने उसे अपने ट्रक में बैठा लिया था, जिसके बाद वह सीमा तक पहुंची, जो छात्रा से देह व्यापार कराने लगी।