{"_id":"69090e549d070580340f9ff6","slug":"instructions-for-disposal-of-pending-cases-basti-news-c-207-1-sgkp1006-146970-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: लंबित मामले निस्तारित करने के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: लंबित मामले निस्तारित करने के निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Tue, 04 Nov 2025 01:49 AM IST
विज्ञापन
कलक्ट्रेट का निरीक्षण करती डीएम कृतिका ज्योत्सना- सूचना
विज्ञापन
बस्ती। डीएम कृत्तिका ज्योत्सना ने सोमवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने जमाबंदी अभिलेखागार, फौजदारी अभिलेखागार, प्रतिलिपि कक्ष, नजारत, प्रशासनिक कक्ष, बिल, न्याय सहायक, राजस्व सहायक, आयुध, वाद, ईआरके, खनन, सीआरए, एसएलओ, जन सूचना, आपदा, भूलेख, शिकायत और सीलिंग अनुभागों का जायजा लिया।
डीएम ने जमाबंदी व फौजदारी अभिलेखागार में रखरखाव सही पाया। उन्होंने पुराने बस्तों को बदलने के निर्देश दिए। प्रतिलिपि अनुभाग में नक्शे की नकल प्रिंट करवाकर प्रक्रिया की जांच की। इस दौरान नकल के ज्यादातर मामले लंबित पाए गए। उन्होंने एक माह में लंबित नकल की संख्या 500 से कम करने के निर्देश दिए।
स्थानीय निकाय अनुभाग में नगर विकास विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी ली। सीलिंग अनुभाग में बताया गया कि जिले में शत्रु या निष्कांत संपत्ति से जुड़ा कोई मामला लंबित नहीं है। वहीं, एसएलएओ कार्यालय के अंतर्गत तीन परियोजनाओं में प्रभावित किसानों को 90 प्रतिशत मुआवजा दिया जा चुका है। संवाद
Trending Videos
डीएम ने जमाबंदी व फौजदारी अभिलेखागार में रखरखाव सही पाया। उन्होंने पुराने बस्तों को बदलने के निर्देश दिए। प्रतिलिपि अनुभाग में नक्शे की नकल प्रिंट करवाकर प्रक्रिया की जांच की। इस दौरान नकल के ज्यादातर मामले लंबित पाए गए। उन्होंने एक माह में लंबित नकल की संख्या 500 से कम करने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय निकाय अनुभाग में नगर विकास विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी ली। सीलिंग अनुभाग में बताया गया कि जिले में शत्रु या निष्कांत संपत्ति से जुड़ा कोई मामला लंबित नहीं है। वहीं, एसएलएओ कार्यालय के अंतर्गत तीन परियोजनाओं में प्रभावित किसानों को 90 प्रतिशत मुआवजा दिया जा चुका है। संवाद