{"_id":"6967fd2613aa2d90eb0332d6","slug":"khichdi-today-colorful-kites-will-add-to-the-festivities-basti-news-c-207-1-bst1006-151272-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"खिचड़ी आज : सतरंगी पतंगें बढ़ाएंगी उल्लास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खिचड़ी आज : सतरंगी पतंगें बढ़ाएंगी उल्लास
विज्ञापन
पांडेय बाजार में सजी पतंग की दुकान। संवाद
विज्ञापन
बस्ती। जिले भर में मकर संक्रांति पर्व बृहस्पतिवार को मनाया जाएगा। शहर से लेकर देहात तक इस पर्व को लेकर उल्लास दिखा। बुधवार को शहर के मुख्य बाजार में सजीं दुकानों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली। वहीं बच्चों ने पतंगों की खरीदारी की।
शहर में गांधीनगर, पांडेय बाजार, कंपनी बाग, सुर्तीहट्टा, मंगल बाजार आदि स्थानों पर दिनभर चहल-पहल बनी रही है। इसमें पांडेय बाजार में लगी तिल, गुड़, भूजा व चिउड़ा की दुकानों पर लोगों ने पहुंचकर खरीदारी की। मंगल बाजार में पतंग की दुकानों पर बच्चों की भीड़ देखने को मिली। इससे शहर के प्रमुख बाजारों से लेकर गलियों तक लोगों की आवक से माहौल गुलजार रहा।
पतंग विक्रेता महावीर शर्मा ने बताया कि इस साल पतंग की कीमत में वृद्धि तो हुई है, मगर युवाओं में उत्साह का माहौल है। इसके चलते कीमत का बिक्री पर का कोई खास असर नहीं रहा है। साइज व बनावट के अनुसार पतंगों की कीमत पांच से लेकर 25 रुपये तक है। बाजार में फूल व खिलाड़ियों के चित्र उकेरे हुए पतंगों की मांग ज्यादा थी।
-- -
चाइनीज मांझा हो सकता जानलेवा
शहर से लेकर देहात तक मकर संक्रांति पर खूब पतंगबाजी होती है। लेकिन सावधान रहने की जरूरत है। बाजार में चाइनीज मांझा की भरमार है। यह पतंगबाजों और अन्य लोगों के लिए भी खतरनाक है। मकर संक्रांति के दिन कई बार लोगों के गले या शरीर के दूसरे अंग में चाइनीज मांझा फंस जाता है। मकर संक्रांति के दिन पतंगबाजी की काफी धूम रहती है, वहीं चाइनीज मांझा एक गंभीर खतरे के रूप में सामने आता है। यह धारदार मांझा हर साल कई लोगों को घायल करने का काम करता है। कई बार यह मांझा दोपहिया वाहन चालकों, पैदल राहगीरों और बच्चों के गले में फंस जाता है। यह जानलेवा है, ऐसे मौके पर सही कदम उठाना काफी जरूरी है।
Trending Videos
शहर में गांधीनगर, पांडेय बाजार, कंपनी बाग, सुर्तीहट्टा, मंगल बाजार आदि स्थानों पर दिनभर चहल-पहल बनी रही है। इसमें पांडेय बाजार में लगी तिल, गुड़, भूजा व चिउड़ा की दुकानों पर लोगों ने पहुंचकर खरीदारी की। मंगल बाजार में पतंग की दुकानों पर बच्चों की भीड़ देखने को मिली। इससे शहर के प्रमुख बाजारों से लेकर गलियों तक लोगों की आवक से माहौल गुलजार रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पतंग विक्रेता महावीर शर्मा ने बताया कि इस साल पतंग की कीमत में वृद्धि तो हुई है, मगर युवाओं में उत्साह का माहौल है। इसके चलते कीमत का बिक्री पर का कोई खास असर नहीं रहा है। साइज व बनावट के अनुसार पतंगों की कीमत पांच से लेकर 25 रुपये तक है। बाजार में फूल व खिलाड़ियों के चित्र उकेरे हुए पतंगों की मांग ज्यादा थी।
चाइनीज मांझा हो सकता जानलेवा
शहर से लेकर देहात तक मकर संक्रांति पर खूब पतंगबाजी होती है। लेकिन सावधान रहने की जरूरत है। बाजार में चाइनीज मांझा की भरमार है। यह पतंगबाजों और अन्य लोगों के लिए भी खतरनाक है। मकर संक्रांति के दिन कई बार लोगों के गले या शरीर के दूसरे अंग में चाइनीज मांझा फंस जाता है। मकर संक्रांति के दिन पतंगबाजी की काफी धूम रहती है, वहीं चाइनीज मांझा एक गंभीर खतरे के रूप में सामने आता है। यह धारदार मांझा हर साल कई लोगों को घायल करने का काम करता है। कई बार यह मांझा दोपहिया वाहन चालकों, पैदल राहगीरों और बच्चों के गले में फंस जाता है। यह जानलेवा है, ऐसे मौके पर सही कदम उठाना काफी जरूरी है।
