{"_id":"6967fd563b7f5eb47f0e07fc","slug":"the-initiative-to-transform-the-old-settlement-into-a-model-sub-center-has-failed-basti-news-c-207-1-bst1006-151279-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: पुरानी बस्ती को मॉडल उपकेंद्र बनाने की पहल विफल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: पुरानी बस्ती को मॉडल उपकेंद्र बनाने की पहल विफल
विज्ञापन
विज्ञापन
बस्ती। विद्युत वितरण निगम शहर के पुरानी बस्ती उपकेंद्र को मॉडल बनाने की योजना धरातल पर नहीं उतर पाई। कामर्शियल क्षेत्र का यह उपकेंद्र अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाना था। लेकिन, निगम की यह पहल फाइलों में दब गई।
उपकेंद्र से जुड़े सभी 98 ट्रांसफार्मरों से लेकर बिजली घर तक का सौंदर्यीकरण का कार्य नहीं हो सका है। आधे से अधिक ट्रांसफार्मरों में अभी तक सुरक्षा कवच और अर्थिंग की सुदृढ़ व्यवस्था भी नहीं बन पाई है।
कामर्शियल क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने के उद्देश्य से सभी ट्रांसफार्मरों में डीटी मीटर भी लगाने की योजना थी। पचास प्रतिशत ट्रांसफार्मरों में यह मीटर भी लगाया गया। अभी तक अधिक बिजली की खपत वाले क्षेत्र चिह्नित नहीं किए जा सके हैं। पुरानी बस्ती उपकेंद्र से सर्वाधिक कामर्शियल उपभोक्ता जुड़े हैं। यहां थोक एवं फुटकर कारोबार होने के कारण बिजली की खपत ज्यादा रहती है।
इस उपकेंद्र से 9300 उपभोक्ता जुड़े हुए हैं। कुल 98 ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। अक्तूबर में तत्कालीन अधीक्षण अभियंता इसे मॉडल उपकेंद्र का दर्जा दिलाने के लिए बिजली घर की व्यवस्था सुदृढ़ कराने की योजना तैयार किए थे। सभी फीडरों की मरम्मत, ट्रांसफार्मरों में मजबूत अर्थिंग का कार्य शुरू भी कराया गया था।
इसी बीच तत्कालीन अधीक्षण अभियंता रणजीत चौधरी का स्थानांतरण हो गया। इसके बाद यह कार्य सुस्त पड़ गया।
Trending Videos
उपकेंद्र से जुड़े सभी 98 ट्रांसफार्मरों से लेकर बिजली घर तक का सौंदर्यीकरण का कार्य नहीं हो सका है। आधे से अधिक ट्रांसफार्मरों में अभी तक सुरक्षा कवच और अर्थिंग की सुदृढ़ व्यवस्था भी नहीं बन पाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कामर्शियल क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने के उद्देश्य से सभी ट्रांसफार्मरों में डीटी मीटर भी लगाने की योजना थी। पचास प्रतिशत ट्रांसफार्मरों में यह मीटर भी लगाया गया। अभी तक अधिक बिजली की खपत वाले क्षेत्र चिह्नित नहीं किए जा सके हैं। पुरानी बस्ती उपकेंद्र से सर्वाधिक कामर्शियल उपभोक्ता जुड़े हैं। यहां थोक एवं फुटकर कारोबार होने के कारण बिजली की खपत ज्यादा रहती है।
इस उपकेंद्र से 9300 उपभोक्ता जुड़े हुए हैं। कुल 98 ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। अक्तूबर में तत्कालीन अधीक्षण अभियंता इसे मॉडल उपकेंद्र का दर्जा दिलाने के लिए बिजली घर की व्यवस्था सुदृढ़ कराने की योजना तैयार किए थे। सभी फीडरों की मरम्मत, ट्रांसफार्मरों में मजबूत अर्थिंग का कार्य शुरू भी कराया गया था।
इसी बीच तत्कालीन अधीक्षण अभियंता रणजीत चौधरी का स्थानांतरण हो गया। इसके बाद यह कार्य सुस्त पड़ गया।
