{"_id":"6967fcdcbc6b40d22307de77","slug":"preparations-for-the-annual-examinations-have-begun-in-council-schools-basti-news-c-207-1-bst1006-151273-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: परिषदीय विद्यालयों में शुरू हुई वार्षिक परीक्षा की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: परिषदीय विद्यालयों में शुरू हुई वार्षिक परीक्षा की तैयारी
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Thu, 15 Jan 2026 02:00 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बस्ती। परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा की तैयारियां शुरू हो गई है। प्राइमरी से लेकर जूनियर तक के बच्चों का विषयवार पाठ्यक्रम पूरा कराया जा रहा है। शिक्षकों का दावा हैं कि 15 फरवरी तक सभी कक्षाओं के पाठ्यक्रम पूर्ण करा दिए जाएंगे। इसके बाद परीक्षा की तिथियां घोषित हो जाएंगी।
जिले में दो हजार परिषदीय विद्यालयों में एक लाख 85 हजार बच्चे पंजीकृत है। दिसंबर में इन बच्चों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा करा ली गई है। फरवरी से मार्च के बीच वार्षिक परीक्षा कराई जानी है। इसके बाद अप्रैल से नए सत्र का शुभारंभ होगा। इसको लेकर विद्यालयों में तैयारियां शुरू हो गई है। बच्चों का पाठ्यक्रम अब तेजी के साथ पूरा कराया जा रहा है।
दिसंबर महीने में कुछ शिक्षकों और अंशकालिक अनुदेशकों की एसआईआर में ड्यूटी लगने के कारण शिक्षण कार्य प्रभावित हुआ है। इससे फुर्सत मिलने के बाद शिक्षक अब अध्यापन कार्य में पूरा समय दे रहे हैं। बीएसए अनूप तिवारी ने कहा कि शैक्षिक सत्र की अवधि समाप्त होने में अब ढाई महीने और शेष हैं।
इस बीच पाठ्यक्रम पूरा करने के साथ बच्चों को परीक्षा की तैयारी कराने की जिम्मेदारी शिक्षकों की है। फरवरी आखिरी तक परीक्षा की तिथियां घोषित होने की पूरी उम्मीद है। इसलिए शिक्षक अभी से तैयारी जुट जाएं।
Trending Videos
जिले में दो हजार परिषदीय विद्यालयों में एक लाख 85 हजार बच्चे पंजीकृत है। दिसंबर में इन बच्चों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा करा ली गई है। फरवरी से मार्च के बीच वार्षिक परीक्षा कराई जानी है। इसके बाद अप्रैल से नए सत्र का शुभारंभ होगा। इसको लेकर विद्यालयों में तैयारियां शुरू हो गई है। बच्चों का पाठ्यक्रम अब तेजी के साथ पूरा कराया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिसंबर महीने में कुछ शिक्षकों और अंशकालिक अनुदेशकों की एसआईआर में ड्यूटी लगने के कारण शिक्षण कार्य प्रभावित हुआ है। इससे फुर्सत मिलने के बाद शिक्षक अब अध्यापन कार्य में पूरा समय दे रहे हैं। बीएसए अनूप तिवारी ने कहा कि शैक्षिक सत्र की अवधि समाप्त होने में अब ढाई महीने और शेष हैं।
इस बीच पाठ्यक्रम पूरा करने के साथ बच्चों को परीक्षा की तैयारी कराने की जिम्मेदारी शिक्षकों की है। फरवरी आखिरी तक परीक्षा की तिथियां घोषित होने की पूरी उम्मीद है। इसलिए शिक्षक अभी से तैयारी जुट जाएं।
