{"_id":"6967fcac53dd27831f09d890","slug":"police-reunited-two-lost-girls-with-their-families-basti-news-c-207-1-bst1006-151264-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: भटकीं दो बालिकाओं को पुलिस ने परिजनों को सौंपा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: भटकीं दो बालिकाओं को पुलिस ने परिजनों को सौंपा
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Thu, 15 Jan 2026 01:59 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सल्टौआ। सोनहा कस्बे में बुधवार सुबह घर के बाहर खेल रही दो बालिकाएं भटक गई थीं। इससे सोनहा पुलिस काफी देर तक परेशान रही। पुलिस ने खोजबीन कर दोनों को उनके परिजनों को सौंप दिया।
थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि सोनहा कस्बे से दो वर्षीय महेनूर पुत्री सद्दाम व आलदिया पुत्री इकबाल घर के सामने से खेलते समय भटक कर कहीं चली गई थीँ। आनन-फानन उनकी तलाश शुरू की गई। इस दौरान पता चला कि दो बालिकाएं पड़री गांव के पास हैं। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने दोनों अपनी देखरेख में ले लिया। बाद में परिजनों को बुलाकर दोनों को सौंप दिया। संवाद
Trending Videos
थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि सोनहा कस्बे से दो वर्षीय महेनूर पुत्री सद्दाम व आलदिया पुत्री इकबाल घर के सामने से खेलते समय भटक कर कहीं चली गई थीँ। आनन-फानन उनकी तलाश शुरू की गई। इस दौरान पता चला कि दो बालिकाएं पड़री गांव के पास हैं। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने दोनों अपनी देखरेख में ले लिया। बाद में परिजनों को बुलाकर दोनों को सौंप दिया। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
