{"_id":"69090d6c06ebc6cec90b689b","slug":"seed-distribution-beginssowing-will-pick-up-pace-from-15-basti-news-c-207-1-bst1001-146940-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: बीज वितरण शुरू...बुआई में 15 से आएगी तेजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: बीज वितरण शुरू...बुआई में 15 से आएगी तेजी
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Tue, 04 Nov 2025 01:45 AM IST
विज्ञापन
बीज गोदाम पर किसानों को सरसो बीज का किट देते डीएओ डॉ. बाबूराम मौर्य।
विज्ञापन
बस्ती। रबी फसल की तैयारी शुरू हो गई है। सरकारी गोदामों पर दलहन-तिलहन समेत गेहूं के उन्नतिशील बीज उपलब्ध हैं। किसानों को बीज पर पचास प्रतिशत का अनुदान भी मिल रहा है।
इस बार जिले में सर्वाधिक एक लाख 27 हजार 242 हेक्टेयर क्षेत्रफल में गेहूं की बुआई का लक्ष्य है। वहीं सरकारी गोदामों पर गेहूं बीज वितरण का लक्ष्य 12500 क्विंटल है। 6500 क्विंटल बीज उपलब्ध करा दिया गया है। 15 नवंबर से गेहूं की बुआई में तेजी आने की संभावना है।
इस अंचल में गेहूं की सबसे प्रचलित प्रजातियां डीबीडब्ल्यू 303, 187 (करन वंदना), 327, 3226 हैं। इन प्रजातियों के बीज सरकारी गोदामों में उपलब्ध हो चुके हैं। कृषि विभागों के अधीन ब्लॉक स्तर पर संचालित बीज वितरण केंद्र से अनुदानित बीज का वितरण शुरू कर दिया गया है। प्रमाणित गेहूं बीज की वास्तविक कीमत 4680 रुपये प्रति क्विंटल है। 50 प्रतिशत अनुदान के बाद इसकी कीमत 2340 रुपये है।
Trending Videos
इस बार जिले में सर्वाधिक एक लाख 27 हजार 242 हेक्टेयर क्षेत्रफल में गेहूं की बुआई का लक्ष्य है। वहीं सरकारी गोदामों पर गेहूं बीज वितरण का लक्ष्य 12500 क्विंटल है। 6500 क्विंटल बीज उपलब्ध करा दिया गया है। 15 नवंबर से गेहूं की बुआई में तेजी आने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अंचल में गेहूं की सबसे प्रचलित प्रजातियां डीबीडब्ल्यू 303, 187 (करन वंदना), 327, 3226 हैं। इन प्रजातियों के बीज सरकारी गोदामों में उपलब्ध हो चुके हैं। कृषि विभागों के अधीन ब्लॉक स्तर पर संचालित बीज वितरण केंद्र से अनुदानित बीज का वितरण शुरू कर दिया गया है। प्रमाणित गेहूं बीज की वास्तविक कीमत 4680 रुपये प्रति क्विंटल है। 50 प्रतिशत अनुदान के बाद इसकी कीमत 2340 रुपये है।