{"_id":"68612cbff1ba2f25670a49da","slug":"the-body-of-a-teenager-who-had-come-to-visit-her-maternal-grandmother-was-found-in-basti-2025-06-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Basti News: ननिहाल आई बालिका का खेत के गड्ढे में मिला शव...आधा दबा था- शरीर पर थे जख्मों के निशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: ननिहाल आई बालिका का खेत के गड्ढे में मिला शव...आधा दबा था- शरीर पर थे जख्मों के निशान
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Published by: रोहित सिंह
Updated Sun, 29 Jun 2025 05:38 PM IST
विज्ञापन
सार
ग्रामीणों का कहना है कि रात से ही बालिका की तलाश में वे लोग जुटे थे। लेकिन रात में कहीं कुछ पता नहीं चला। सुबह बच्ची का मामा खेतों की तरफ गया तो वहां भीड़ लगी थी। पास जाकर देखा तो बच्ची का शव पड़ा था। वह रोने-बिलखने लगा। तत्काल गांव के चौकीदार और परिजनों को इस बात की सूचना दी।

शव मिलने के बाद खेत में जांच करने पहुंची पुलिस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
सोनहा थाना क्षेत्र के एक गांव के सीवान में ननिहाल आई 10 वर्षीय बालिका का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। उसके नीचे के कपड़े कुछ दूर पर स्थित बाग में मिला। उसके शव का काफी हिस्सा मिट्टी में दबा हुआ था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची सोनहा पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

Trending Videos
ग्रामीणों को आशंका है कि बालिका के साथ दरिंदगी की गई है,जबकि पुलिस का दावा है कि कुत्तों ने उस पर हमला किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
संतकबीरनगर जिले के बेलहर कला थाने के एक गांव की बालिका अपनी मां के साथ ननिहाल में आई थी। शनिवार रात में तीनों साथ सोए थे। लेकिन रात में बच्ची कब गायब हो गई, किसी को पता नहीं चला।
ग्रामीणों का कहना है कि रात से ही बालिका की तलाश में वे लोग जुटे थे।
लेकिन रात में कहीं कुछ पता नहीं चला। सुबह बच्ची का मामा खेतों की तरफ गया तो वहां भीड़ लगी थी। पास जाकर देखा तो बच्ची का शव पड़ा था। वह रोने-बिलखने लगा। तत्काल गांव के चौकीदार और परिजनों को इस बात की सूचना दी।
सीओ सदर के सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया, शव पर गहरे जख्म मिले हैं। बच्ची के शव के पास गांव के लोगों ने कुत्तों को देखा था। इसे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि बच्ची की मौत कुत्तों के हमले से हुई है। पहले भी क्षेत्र में कुत्तों के हमले में कई लोगों की मौत हो चुकी है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में एक्शन लिया जाएगा।