{"_id":"69752134af1d07fdf005276c","slug":"three-masked-bike-riders-looted-two-kilograms-of-silver-from-a-bullion-trader-basti-news-c-207-1-bst1006-151952-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: सराफा व्यवसायी से तीन नकाबपोश बाइक सवारों ने दो किलो चांदी लूटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: सराफा व्यवसायी से तीन नकाबपोश बाइक सवारों ने दो किलो चांदी लूटी
विज्ञापन
विज्ञापन
छावनी। परसीजोत गांव के नहर के पास शनिवार को नकाबपोश तीन बाइक सवारों ने आभूषण विक्रेता रेडवल गांव के शिव कुमार सोनी उर्फ श्यामू को तमंचा सटाकर बैग में रखे दो किलो चांदी के जेवर और सौ ग्राम सोने की चेन लूट ली। दिनदहाड़े हुई लूट से सनसनी फैल गई। नकाबपोशों ने उसकी बाइक की चावी निकाल ली। मोबाइल भी दूर ले जाकर फेंक दिया। लूट की खबर लगते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन हर्रैया और छावनी पुलिस मौके पर पहुंच गई। वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जाने लगे, मगर नकाबपोशों को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही। थोड़ी देर बाद एसपी अभिनंदन भी मौके पर पहुंचे।
उन्होंने आभूषण विक्रेता से बाइक सवार नकाबपोशों के कद-काठी की जानकारी हासिल कर मातहतों को उनकी गिरफ्तारी के निर्देश दिए। सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने आभूषण विक्रेता को कुछ बदमाशों की फोटो दिखाकर पहचान कराने की कोशिश की। आभूषण विक्रेता से भी एसपी ने करीब एक घंटे तक पूछताछ की।
पुलिस के अनुसार, रेडवल गांव निवासी शिव कुमार सोनी उर्फ श्यामू की कस्बे में आभूषण की दुकान है। शनिवार को वह अमोढ़ा के व्यापारी से सौ ग्राम सोने के गहने बेचने के लिए लेकर आए थे। फिर बाइक से केनौना गांव में आभूषण बेचने चले गए।
आभूषण विक्रेता ने बताया कि वह वापसी में बीरपुर गांव होते हुए दोपहर करीब तीन बजे परसीजोत गांव के पास पहुंचा, तभी नीले रंग की बाइक पर सवार तीन नकाबपोश पीछा करते हुए पहुंचे। नहर के पास तमंचा सटाकर उसकी बाइक रोक ली। इसके बाद गहने वाला बैग, बाइक की चावी और मोबाइल लूट कर तमंचा लहराते हुए भाग गए। थोड़ी दूर पर उसका मोबाइल फेंक दिया।
उसने बताया कि वारदात के बाद मौके पर आसपास के लोग पहुंचे और छावनी पुलिस को सूचना दी। भाई रामू ने बताया बैग में दो किलो चांदी, सौ ग्राम सोने के गहने थे। छावनी के थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि आभूषण विक्रेता से पूछताछ की जा रही है। तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर ली जाएगी।
Trending Videos
उन्होंने आभूषण विक्रेता से बाइक सवार नकाबपोशों के कद-काठी की जानकारी हासिल कर मातहतों को उनकी गिरफ्तारी के निर्देश दिए। सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने आभूषण विक्रेता को कुछ बदमाशों की फोटो दिखाकर पहचान कराने की कोशिश की। आभूषण विक्रेता से भी एसपी ने करीब एक घंटे तक पूछताछ की।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के अनुसार, रेडवल गांव निवासी शिव कुमार सोनी उर्फ श्यामू की कस्बे में आभूषण की दुकान है। शनिवार को वह अमोढ़ा के व्यापारी से सौ ग्राम सोने के गहने बेचने के लिए लेकर आए थे। फिर बाइक से केनौना गांव में आभूषण बेचने चले गए।
आभूषण विक्रेता ने बताया कि वह वापसी में बीरपुर गांव होते हुए दोपहर करीब तीन बजे परसीजोत गांव के पास पहुंचा, तभी नीले रंग की बाइक पर सवार तीन नकाबपोश पीछा करते हुए पहुंचे। नहर के पास तमंचा सटाकर उसकी बाइक रोक ली। इसके बाद गहने वाला बैग, बाइक की चावी और मोबाइल लूट कर तमंचा लहराते हुए भाग गए। थोड़ी दूर पर उसका मोबाइल फेंक दिया।
उसने बताया कि वारदात के बाद मौके पर आसपास के लोग पहुंचे और छावनी पुलिस को सूचना दी। भाई रामू ने बताया बैग में दो किलो चांदी, सौ ग्राम सोने के गहने थे। छावनी के थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि आभूषण विक्रेता से पूछताछ की जा रही है। तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर ली जाएगी।
