{"_id":"692363344ba399fbde018cf5","slug":"35-million-children-will-be-provided-with-desks-and-benches-in-17-schools-bhadohi-news-c-191-1-svns1015-135054-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: 35 लाख से 17 स्कूलों में बच्चों में होगी डेस्क-बेंच की व्यवस्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: 35 लाख से 17 स्कूलों में बच्चों में होगी डेस्क-बेंच की व्यवस्था
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्ञानपुर। जिले के 17 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों को तीन सीटर बेंच की सुविधा मिलेगी। इसके लिए शासन से 35 लाख स्वीकृत हो गया है। बजट मिलने बेसिक शिक्षा विभाग बेंच आपूर्ति की तैयारी में जुट गया है। अब तक करीब 650 विद्यालयों में बच्चों के लिए फर्नीचर की सुविधा हो चुकी है।
जिले में 885 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय संचालित है। इसमें एक लाख 40 हजार बच्चे पंजीकृत हैं। आपरेशन कायाकल्प सहित अन्य योजनाओं से विद्यालयों को चमकाया जा रहा है, लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे विद्यालय हैं जहां बच्चों को जमीन पर ही बैठना पड़ता है।
साल 2020 के पूर्व तक 50 फीसदी विद्यालयों में डेस्क-बेंच की सुविधा नहीं थी, लेकिन 2021 के बाद से ही शासन ने इस पर ध्यान दिया। 2021, 2022 और 2023 में करीब 300 विद्यालयों के लिए डेस्क-बेंच की व्यवस्था की गई, लेकिन 2024 में पैसा नहीं आया। अब 2025 में शासन ने 17 विद्यालयों के लिए 35 लाख रूपये जारी किया है। एक बेंच पर 8519 रुपये खर्च होंगे।
विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो 650 विद्यालयों में आंशिक रूप से बेंच लगे हैँ। शासन से जैसे-जैसे बजट मिल रहा है स्कूलों में यह व्यवस्था की जा रही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवम पांडेय ने कहा कि 17 स्कूलों में तीन सीटर बेंच खरीदने के लिए 35 लाख स्वीकृत हुआ है। शासनादेश के तहत जल्द ही निविदा आमंत्रित कर खरीद की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी। चिह्नित विद्यालयों में इसकी आपूर्ति होगी। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं संगठनों से भी वार्ता कर विद्यालयों में फर्नीचर आदि की व्यवस्था की जाएगी।
Trending Videos
जिले में 885 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय संचालित है। इसमें एक लाख 40 हजार बच्चे पंजीकृत हैं। आपरेशन कायाकल्प सहित अन्य योजनाओं से विद्यालयों को चमकाया जा रहा है, लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे विद्यालय हैं जहां बच्चों को जमीन पर ही बैठना पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
साल 2020 के पूर्व तक 50 फीसदी विद्यालयों में डेस्क-बेंच की सुविधा नहीं थी, लेकिन 2021 के बाद से ही शासन ने इस पर ध्यान दिया। 2021, 2022 और 2023 में करीब 300 विद्यालयों के लिए डेस्क-बेंच की व्यवस्था की गई, लेकिन 2024 में पैसा नहीं आया। अब 2025 में शासन ने 17 विद्यालयों के लिए 35 लाख रूपये जारी किया है। एक बेंच पर 8519 रुपये खर्च होंगे।
विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो 650 विद्यालयों में आंशिक रूप से बेंच लगे हैँ। शासन से जैसे-जैसे बजट मिल रहा है स्कूलों में यह व्यवस्था की जा रही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवम पांडेय ने कहा कि 17 स्कूलों में तीन सीटर बेंच खरीदने के लिए 35 लाख स्वीकृत हुआ है। शासनादेश के तहत जल्द ही निविदा आमंत्रित कर खरीद की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी। चिह्नित विद्यालयों में इसकी आपूर्ति होगी। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं संगठनों से भी वार्ता कर विद्यालयों में फर्नीचर आदि की व्यवस्था की जाएगी।