{"_id":"697d014d53aa44edd0041926","slug":"chos-and-anms-stay-absent-for-three-days-under-the-pretext-of-village-visits-keeping-the-health-center-closed-bhadohi-news-c-191-1-gyn1001-138345-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: गांव भ्रमण के नाम पर 3 दिन हेल्थ सेंटर बंद करके गायब रहते हैं सीएचओ-एएनएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: गांव भ्रमण के नाम पर 3 दिन हेल्थ सेंटर बंद करके गायब रहते हैं सीएचओ-एएनएम
विज्ञापन
हेल्थ वेलनेस सेंटर चौरी में स्वास्थ्य कर्मी का इंतजार करती मरीज। संवाद
विज्ञापन
ज्ञानपुर। ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गांवों में खोले गए हेल्थ वेलनेस सेंटर सप्ताह में सिर्फ तीन दिन खुल रहे हैं। उपस्थिति रजिस्टर और सूचना पट्ट पर गांव भ्रमण दर्ज करके सीएचओ और एएनएम सप्ताह में तीन दिन गायब रहती हैं।
शासन का आदेश है कि सुबह आठ से शाम चार बजे तक हेल्थ सेंटर खुले रहेंगे। रात में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) और एएनएम निवास करेंगे।
शुक्रवार को अमर उजाला की टीम ने जिले के 15 हेल्थ सेंटरों की पड़ताल की। इसमें दस केंद्रों पर ताला लटका मिला। जिले में 206 हेल्थ वेलनेस सेंटर खोले गए हैं।
सुबह 11:10 बजे :
ज्ञानपुर ब्लॉक के गजधरा हेल्थ सेंटर पर ताला लटका मिला। यहां 29 जनवरी तक की सूचना बोर्ड पर अपडेट की गई थी। कोई भी स्वास्थ्यकर्मी नहीं मिला। आसपास के लोगों ने बताया कि सप्ताह में यह केंद्र तीन दिन खुलता है।
सुबह 11:30 बजे :
ज्ञानपुर ब्लॉक के वारी हेल्थ सेंटर पर मुख्य गेट का ताला खुला था। एएनएम और सीएचओ के कक्ष में ताला लटका था। गांव की सुगना देवी सिर दर्द और बुखार से पीड़ित थीं। दवा लेने के लिए आईं थीं, लेकिन वे वापस लौट गईं।
सुबह 11:45 बजे। सुरियावां ब्लॉक के महजूदा हेल्थ सेंटर पर ताला लटका था। सूचना पट्ट भी अपडेट नहीं था। शुक्रवार को पांच मरीज टीकाकरण और दवा लेने के लिए आए थे। मायूस होकर वापस लौट गए।
सुबह 11:50 बजे।
डीघ ब्लॉक के जंगीगंज हेल्थ सेंटर पर ताला बंद था। नवधन, छत्रशाहपुर, गोपीपुर, चकसुंदरपुर, मूंसी, बाबूसराय, चौरी, अभिया केंद्रों पर भी ताला बंद रहा। ज्ञानपुर ब्लॉक के गजधरा हेल्थ सेंटर पर ताला लटका मिला। यहां 29 जनवरी तक की सूचना बोर्ड पर अपडेट की गई थी। कोई भी स्वास्थ्यकर्मी नहीं मिला। आसपास के लोगों ने बताया कि सप्ताह में यह केंद्र तीन दिन खुलता है। डीघ ब्लॉक के जंगीगंज हेल्थ सेंटर पर ताला बंद था। नवधन, छत्रशाहपुर, गोपीपुर, चकसुंदरपुर, मूंसी, बाबूसराय, चौरी, अभिया केंद्रों पर भी ताला बंद रहा।
मरीजों की पीड़ा
- बुखार और सिर में दर्द था। उपकेंद्र पर दवा लेने के लिए आए तो ताला लटका मिला। अब गांव में स्थित निजी अस्पताल में जाना पड़ेगा। - संजय कुमार
- बाबूसराय केंद्र पर कभी-कभार ही स्वास्थ्यकर्मी आते हैं। दवा लेने के लिए आए तो कोई नहीं मिला। अब औराई सीएचसी जाकर दवा लूंगा।
- श्याम बिहारी
- हेल्थ सेंटर पर सिर्फ टीकाकरण दिवस पर ही स्वास्थ्यकर्मी आते हैं। अन्य दिनों में आने-जाने का कोई टाइम निश्चित नहीं है। इससे परेशानी होती है। - सरफराज अंसारी
चौरी हेल्थ सेंटर पर जब भी जाते हैं तो पता चलता है कि एएनएम और सीएचओ गांव में भ्रमण पर गए हैं। जबकि हकीकत यह है कि ये केंद्र पर आते ही नहीं है।
- आशीष दुबे
इस समय आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चल रहा है। उसमें सभी स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगी है। सेंटर पर ताला बंद है तो यह गलत है। जांच की जाएगी सीएचओ और एएनएम से स्पष्टीकरण लिया जाएगा।
- डॉ. एसके चक, सीएमओ भदोही
Trending Videos
शासन का आदेश है कि सुबह आठ से शाम चार बजे तक हेल्थ सेंटर खुले रहेंगे। रात में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) और एएनएम निवास करेंगे।
शुक्रवार को अमर उजाला की टीम ने जिले के 15 हेल्थ सेंटरों की पड़ताल की। इसमें दस केंद्रों पर ताला लटका मिला। जिले में 206 हेल्थ वेलनेस सेंटर खोले गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह 11:10 बजे :
ज्ञानपुर ब्लॉक के गजधरा हेल्थ सेंटर पर ताला लटका मिला। यहां 29 जनवरी तक की सूचना बोर्ड पर अपडेट की गई थी। कोई भी स्वास्थ्यकर्मी नहीं मिला। आसपास के लोगों ने बताया कि सप्ताह में यह केंद्र तीन दिन खुलता है।
सुबह 11:30 बजे :
ज्ञानपुर ब्लॉक के वारी हेल्थ सेंटर पर मुख्य गेट का ताला खुला था। एएनएम और सीएचओ के कक्ष में ताला लटका था। गांव की सुगना देवी सिर दर्द और बुखार से पीड़ित थीं। दवा लेने के लिए आईं थीं, लेकिन वे वापस लौट गईं।
सुबह 11:45 बजे। सुरियावां ब्लॉक के महजूदा हेल्थ सेंटर पर ताला लटका था। सूचना पट्ट भी अपडेट नहीं था। शुक्रवार को पांच मरीज टीकाकरण और दवा लेने के लिए आए थे। मायूस होकर वापस लौट गए।
सुबह 11:50 बजे।
डीघ ब्लॉक के जंगीगंज हेल्थ सेंटर पर ताला बंद था। नवधन, छत्रशाहपुर, गोपीपुर, चकसुंदरपुर, मूंसी, बाबूसराय, चौरी, अभिया केंद्रों पर भी ताला बंद रहा। ज्ञानपुर ब्लॉक के गजधरा हेल्थ सेंटर पर ताला लटका मिला। यहां 29 जनवरी तक की सूचना बोर्ड पर अपडेट की गई थी। कोई भी स्वास्थ्यकर्मी नहीं मिला। आसपास के लोगों ने बताया कि सप्ताह में यह केंद्र तीन दिन खुलता है। डीघ ब्लॉक के जंगीगंज हेल्थ सेंटर पर ताला बंद था। नवधन, छत्रशाहपुर, गोपीपुर, चकसुंदरपुर, मूंसी, बाबूसराय, चौरी, अभिया केंद्रों पर भी ताला बंद रहा।
मरीजों की पीड़ा
- बुखार और सिर में दर्द था। उपकेंद्र पर दवा लेने के लिए आए तो ताला लटका मिला। अब गांव में स्थित निजी अस्पताल में जाना पड़ेगा। - संजय कुमार
- बाबूसराय केंद्र पर कभी-कभार ही स्वास्थ्यकर्मी आते हैं। दवा लेने के लिए आए तो कोई नहीं मिला। अब औराई सीएचसी जाकर दवा लूंगा।
- श्याम बिहारी
- हेल्थ सेंटर पर सिर्फ टीकाकरण दिवस पर ही स्वास्थ्यकर्मी आते हैं। अन्य दिनों में आने-जाने का कोई टाइम निश्चित नहीं है। इससे परेशानी होती है। - सरफराज अंसारी
चौरी हेल्थ सेंटर पर जब भी जाते हैं तो पता चलता है कि एएनएम और सीएचओ गांव में भ्रमण पर गए हैं। जबकि हकीकत यह है कि ये केंद्र पर आते ही नहीं है।
- आशीष दुबे
इस समय आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चल रहा है। उसमें सभी स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगी है। सेंटर पर ताला बंद है तो यह गलत है। जांच की जाएगी सीएचओ और एएनएम से स्पष्टीकरण लिया जाएगा।
- डॉ. एसके चक, सीएमओ भदोही
